Advertisement

डिंपल के लिए भी मशहूर हैं प्रीति जिंटा, पहली बार बताई ऐसी बातें

5 और 6 अक्टूबर को कोलकाता में आयोजित हुए इंडिया टुडे कॉनक्लेव ईस्ट 2018 में सिनेमा और राजनीति की दुनिया के कई मशहूर सितारों ने शिरकत की.

प्रीति जिंटा (फोटोः इंडिया टुडे) प्रीति जिंटा (फोटोः इंडिया टुडे)
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जी जिंटा ने इंडिया टुडे कॉनक्लेव ईस्ट 2018 में अपने बारे में कई दिलचस्प बाते कीं. जिंटा ने बताया कि जब वह फिल्‍मों में आई थीं, तब उनके डिंपल की काफी चर्चा होती थी. इसीलिए उन्‍हें क्‍यूटी कहकर बुलाया जाने लगा था. प्रीति और शाहरुख के डिंपल एक-जैसे दिखते हैं. प्रीति कहा- "मैं और शाहरुख इसे लेकर काफी बात करते थे. एक दिन उन्‍होंने कहा- ज्‍यादा एक्‍साइटेड होने की जरूरत नहीं है, जानती हो ये मसल्‍स डिफेक्‍ट के कारण होता है. मैंने कहा- हां, जानती हूं. मेरे डिफेक्‍ट भी अमेजिंग हैं और आपकी डाइट डबल डिफेक्‍टेड है."

Advertisement

क्रिकेट में सट्टेबाजी हो लीगल

प्रीति ने कहा कि उनका मानना है कि सट्टेबाज को लीगल कर देना चाहिए. इसके पीछे प्रीति ने अपना लॉजिक भी दिया. प्रीति का कहना है कि सट्टेबाजी से सरकार को रेवेन्यू प्राप्‍त हो सकता है. बीसीसीआई भी इसे लीगल किए जाने का सुझाव दे चुका है. देखिए आप हर एक व्‍यक्‍त‍ि का लाई डिटेक्‍टर टेस्‍ट नहीं कर सकते. लोगों के अंदर पकड़े जाना का डर होता है. यदि आप कमीने होगे तो होंगे, मेरे कहने से ये बदल नहीं जाता."

अपने फिल्मी करियर के बारे में बातें करते हुए प्रीति ने अपनी पहली फिल्‍म 'क्‍या कहना' के कुछ किस्‍से सुनाए. उन्‍होंने कहा- उस समय मैं नई थी. मैंने सब कुछ सेट पर ही सीखा. हर कोई मुझे डांटता था. प्रीति जिंटा ने बताया कि उन्हें सबसे ज्यादा डांस कोरियोग्राफर सरोज खान से पड़ी. वह कहती थीं, ''ये क्‍या है इनको खड़ा होना नहीं आता. स्‍टैंड हैं या हीरोइन."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement