Advertisement

शादी की तस्वीरों से होने वाली कमाई को चैरिटी में देंगी प्रीति जिंटा

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा जल्‍द ही शादी करने जा रही हैं और इस खास मौके के पलों की तस्‍वीरों से आने वाली कमाई को वह चैरिटी में दान करेंगी.

प्रीति जिंटा प्रीति जिंटा
वन्‍दना यादव/नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिजनेसवुमन प्रीति जिंटा अपने पैसों को वहां खर्च करने में यकीन करती हैं, जिससे दूसरों का भला हो सके. उनसे जुड़े सूत्र बताते हैं कि उनकी शादी को लेकर काफी सुर्खियां हैं. वह जल्द ही अपने मंगेतर जीन गुडइनफ के साथ शादी करने वाली हैं और उन्होंने अपनी शादी से पैसा जुटाकर चैरिटी में लगाने का फैसला किया है. सूत्रों के मुताबिक इस पॉवरकपल ने अपनी शादी से जुड़ी चीजों का इस्तेमाल चैरिटी के लिए करने का फैसला किया है.

Advertisement

वे अपनी शादी की तस्वीरों को नीलामी करेंगे और इससे जो भी कमाई होगी उसे प्रीति जिंटा फाउंडेशन को दे दिया जाएगा. यह फाउंडेशन बच्चों की शिक्षा और बेसहारा बुजुर्गों के लिए काम करता है. प्रीति चैरिटी संबंधी कई काम से जुड़ी हैं लेकिन वह उनके बारे में बात करना पसंद नहीं करती हैं. प्रीति और जीन अपनी जिंदगी की नई शुरुआत दूसरे लोगों की जिंदगी में खुशियां फैलाकर करना चाहते हैं.

लॉस एंजेलिस में होगी प्रीति की शादी
खबर है कि प्रीति जल्द ही लॉस एंजेलिस में शादी करने जा रही है. हो सकता है कि दोनों मार्च या अप्रैल में शादी कर लें. सूत्र बताते हैं कि इस शादी में दोनों के करीबी दोस्त होंगे जो एलए आएंगे. हालांकि तारीख अभी पक्की नहीं हुई है लेकिन कहा जा रहा है कि मुंबई में शादी का जश्न होगा जिसमें बॉलीवुड भी मौजूद रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement