Advertisement

'प्रेम रतन धन पायो' ने किया 400 करोड़ का आंकड़ा पार

सलमान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' की कमाई दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. दर्शक इस फिल्म को बेहद पसंद कर रहे हैं.

फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो'
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

सूरज बड़जात्या की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' अभी भी सिनेमाघरों पर टिकी हुई है. सुपरस्टार सलमान खान और निर्देशक सूरज बड़जात्या ने 16 साल बाद साथ काम किया है.

फिल्म ने वर्ल्ड लेवल पर 400 करोड़ रुपये की बेहरीन कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया, 'प्रेम रतन धन पायो ने 400 करोड़ रुपये की कमाई की है. भारत में अगर इस फिल्म की कमाई की अगर बात की जाए तो सोमवार तक 207.4 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. फिल्म ने कुल 398.7 करोड़ की कमाई कर ली है.

Advertisement
फिल्म दिवाली के एक दिन बाद 12 नवंबर को रिलीज हुई थी. यह एक शाही परिवार की कहानी है. फिल्म में सलमान ने प्रेम का किरदार निभाया है. गौरतलब है कि प्रचार और विज्ञापन में 20 करोड़ रुपये खर्च के साथ फिल्म का बजट कुल 60 करोड़ रुपये था. फिल्म को देश में 4,500 स्क्रीनों पर और विदेशों में लगभग 1,100 स्क्रीन पर प्रदर्शित किया गया.

फिल्म में सोनम कपूर, अनुपम खेर, स्वरा भास्कर, अरमान कोहली और नील नितिन मुकेश के अतिरिक्त अन्य सितारों ने अपने अभिनय के जलवे बिखेरे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement