Advertisement

यात्रियों के घटते रुझान के कारण प्रीमियम किराये में कटौती कर सकता है रेलवे

बहुत जोर-शोर से शुरू की गई प्रीमियम ट्रेनों के प्रति यात्रियों का रुझान कम हो रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रीमियम ट्रेनों का किराया 30 फीसदी तक घटाया जा सकता है.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

बहुत जोर-शोर से शुरू की गई प्रीमियम ट्रेनों के प्रति यात्रियों का रुझान कम हो रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रीमियम ट्रेनों का किराया 30 फीसदी तक घटाया जा सकता है.

गौरतलब है कि इस साल के रेल बजट में 17 नई प्रीमियम ट्रेनें शुरू करने की घोषणा की गई थी. इन ट्रेनों का किराया आम ट्रेनों के मुकाबले अधिक होता है. लोगों के घटते रुझान का सबसे बड़ा कारण इन ट्रेनों को लेकर रेलवे का एक नियम है. प्रीमियम ट्रेन में आपको शुरुआती स्टेशन से अंतिम स्टेशन तक का टिकट कटाना होता है. यहीं नहीं एक बार टिकट कट जाने के बाद इसे कैंसिल भी नहीं कराया जा सकता. बताया जा रहा है कि यात्री इन नियमों से खुश नहीं हैं.

Advertisement

रेल सूत्रों के अनुसार प्रीमियम ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में कमी देखी जा रही है. इसका कारण सख्त नियमों के अलावा मंहगे टिकटों को बताया जा रहा है. रेल सूत्रों का कहना है रेलवे प्रीमियम ट्रेनों के किराए में 30 फीसदी तक की कटौती कर सकता है. किराये में कमी की घोषणा इसी महीने के अंत तक हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement