Advertisement

प्रीपेड के बाद अब पोस्टपेड प्लान्स भी हो सकते हैं महंगे

कुछ टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है और कुछ जल्द ही करने वाली हैं. क्षेत्र के विश्लेषकों का कहना है कि कीमतों में बढ़ोतरी से टेलीकॉम कंपनियों को रेवेन्यू बढ़ाने में मदद मिलेगी और जल्द ही ये कंपनियां अपने पोस्टपेड प्लान्स की कीमतों भी बढ़ोतरी करेंगी.

Photo For Representation Photo For Representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

कुछ टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है और कुछ जल्द ही करने वाली हैं. क्षेत्र के विश्लेषकों का कहना है कि कीमतों में बढ़ोतरी से टेलीकॉम कंपनियों को रेवेन्यू बढ़ाने में मदद मिलेगी और जल्द ही ये कंपनियां अपने पोस्टपेड प्लान्स की कीमतों में भी बढ़ोतरी करेंगी.

फिलहाल जियो ने प्लान्स की बढ़ी हुई कीमतों का ऐलान नहीं किया है. विश्लेषकों का मानना है कि जियो द्वारा अपने मोबाइल कॉल और इंटरनेट चार्ज में 40 प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा किए जाने के बाद भी कंपनी के प्लान्स इसके प्रतिद्वंदियों की तुलना में सस्ते रहेंगे.

Advertisement

पांच साल बाद बढ़े रेट

आपको बता दें कि पिछले पांच सालों में ये पहली बार है जब टेलीकॉम कंपनियों ने कीमतों में बढ़ोतरी की है. इससे पहले टेलीकॉम सेक्टर में टैरिफ वॉर जारी था. इसकी वजह से 2016 में कॉलिंग लगभग मुफ्त हो गई थी और डेटा की कीमतों में 95 प्रतिशत तक गिरावट आई थी. डेटा की कीमत 2014 के 269 रुपये प्रति GB से घटकर 11.78 रुपये प्रति GB हो गई थी.  

विश्लेषकों ने कहा कि भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (VIL) द्वारा प्रीपेड प्लान की कीमतों में 50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी से ऑपरेटरों को अपना राजस्व बढ़ाने में मदद मिलेगी.

Emkay Global ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि, अगले कुछ दिनों में, हम उम्मीद करते हैं कि भारती एयरटेल और VIL अपने पोस्टपेड प्लान्स के टैरिफ में बदलाव की घोषणा करेंगे. ये जानकारी न्यूज एजेंसी PTI के हवाले से मिली है.

Advertisement

भारती एयरटेल और VIL ने 'अनलिमिटेड' यूसेज कैटेगरी के प्रीपेड प्लान में 15-50 प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा की है. नई योजनाएं 3 दिसंबर से लागू हो चुकी हैं और इन प्लान्स के मौजूदा ग्राहकों को अपनी मौजूदा प्लान्स में छह महीने पूरे करने के बाद नई दरों का भुगतान करना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement