
अमेरिकी संसद में ट्रंप का पहला भाषण खत्म हो गया है. अपने भाषण में ट्रंप ने प्रवासी नीति को कड़ा बनाने के अपने रुख को जायज ठहराया है. उन्होंने अमेरिकी अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए मूलभूत ढांचे में सुधार पर जोर दिया. ट्रंप का कहना था कि वो आतंकवाद के साथ सख्ती से निपटेंगे और आईएसआईएस से निपटने के लिए मुस्लिम मुल्कों का सहयोग लेंगे. उन्होंने अमेरिकी मिडल क्लास को राहत पहुंचाने और कारोबारी नीति को बेहतर बनाने को भी अपने प्रशासन की प्राथमिकता बताया.
भाषण की अहम बातें:
-हम शांति चाहते हैं, जंग नहीं
-नए दोस्त बनाने में पीछे नहीं हटेगा अमेरिका
-अतीत की गलतियों से सबक लेना जरुरी
-अमेरिकी सभी देशों की स्वतंत्रता का सम्मान करता है
-रणनीतिक कामों में सहयोग करें मित्र देश
-मित्र देशों के साथ सहयोग जारी रहेंगे
-हम नाटो का पुरजोर समर्थन करते हैं, लेकिन सदस्य देश खर्च उठाने में मदद करें
-भूतपूर्व सैनिकों को सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी
-अमेरिकी सेना को मजबूत बनाना जरुरी
-प्रवासी लोगों के अपराध रोकने के लिए नया आदेश लाएंगे
-अमेरिका में बढ़ती हत्या की दर चिंता का विषय
-अश्वेतों समेत दूसरे कमजोर तबकों के लिए नया शिक्षा बिल पास करे कांग्रेस
-मेरा प्रशासन स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सभी पार्टियों के साथ मिलकर काम करेगा
-साथ मिलकर निकाल सकते हैं सभी समस्याओं का हल
-स्वास्थ्य बीमा, दवाओं की कीमत कम करने के लिए कानून में बदलाव जरुरी
-ओबामाकेयर से देश को बचाने के लिए मिलकर काम करें डेमोक्रेट और रिपब्लिकन
-स्वास्थ्य बीमा को सस्ता बनाएंगे
-ओबामा की स्वास्थ्य नीति सही नहीं थी
-Buy American, Hire American की नीति को बढ़ावा देंगे
-घरेलू निवेश बढ़ाने के लिए अमेरिकी कांग्रेस में प्रस्ताव लाएंगे
-मध्य-पूर्व एशिया में खरबों डॉलर की फिजूलखर्ची
-राष्ट्रीय पुनर्निर्माण की नई मुहिम चलाना जरुरी
-प्रवासी नीति में सुधार के लिए रोजगार, सुरक्षा नीति को मजबूत बनाना जरुरी
-मौजूदा प्रवासी नीति से हर साल अरबों का नुकसान
-दूसरे देश अमेरिकी उत्पादों पर ज्यादा टैक्स लगाते हैं
-मध्यम वर्ग को टैक्स में राहत देंगे
-अमेरिका में टैक्स की दर को कम करेंगे
-अमेरिका में कारोबार को आसान बनाएंगे
-ISIS को खत्म करने के लिए सहयोगी मुल्कों के साथ काम करेंगे
-देश की सुरक्षा के लिए जल्द नए कदम उठाएंगे
-अमेरिका को कट्टरवादियों की पनाहगाह नहीं बनने देंगे
-आतंकवाद से त्रस्त देशों के नागरिकों को प्रवेश देना जोखिम भरा
- इस्लामिक कट्टरपंथ से अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा करेंगे
-दक्षिणी सीमा पर जल्द ही नई दीवार बनाएंगे
-देश में ड्रग सप्लाई को खत्म करेंगे, नशे की लत के शिकार लोगों के लिए इलाज के लिए बंदोबस्त करेंगे
-अपराध कम करने के लिए उठाए कदम
-हमने नौकरियां खत्म करने वाले ट्रांस पेसिफिक समझौते को वापस लिया
-नई पाइपलाइन परियोजनाओं में अमेरिकी स्टील का इस्तेमाल होगा
-हम अप्रासंगिक कानूनों को खत्म कर रहे हैं
-हमने लॉबिंग पर रोक लगाई
-भ्रष्टाचार रोकने के लिए कदम उठाए, नौकरियों के अवसर बढ़ाने की दिशा में काम
-अमेरिकी लोगों से किये वायदे निभाएंगे
-छोटे शहरों के विकास पर जोर रहेगा
-मूलभूत ढांचे, सैनिक शक्ति को मजबूत बनाएंगे
-अपने हितों को तरजीह देकर ही अमेरिका दोबारा महान बनेगा
-अपनी सुरक्षा की कीमत पर दूसरे देशों की हिफाजत की
-दूसरे देशों पर गंवाई दौलत, मध्यम वर्ग की मुश्किलें बढ़ीं
-कंसास घटना पर बोले ट्रंप- हम हर किस्म की घृणा की निंदा करते हैं
-ट्रंप ने भाषण की शुरुआत में अश्वेतों के संघर्ष को याद किया
-ट्रंप ने भाषण में अमेरिका की पहली महिला का जिक्र किया
-सदन में ट्रंप की पत्नी भी मौजूद
-अमेरिकी सांसदों ने तालियों के साथ किया ट्रंप का स्वागत
सभी पक्ष समझौते के लिए तैयार हों तो प्रवासी बिल के लिए सही वक्त- भाषण से पहले ट्रंप का बयान
-राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिकी कांग्रेस में ट्रंप का पहला संबोधन
-अमेरिकी संसद पहुंचे ट्रंप
-केंटकी के पूर्व गवर्नर और डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता स्टीवन बेशर देंगे ट्रंप के भाषण का जवाब
-ट्रंप ने दिये कुछ कुछ प्रवासियों को कानूनी दर्जा देने के संकेत
सुरभि गुप्ता