Advertisement

आदिवासी समुदाय के नंद कुमार साय को राष्ट्रपति प्रत्याशी घोषित करने की मांग

राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को लेकर कांग्रेस में मंथन का दौरा जारी है. कांग्रेस ने इस पद के लिए ना तो अभी अपना कार्ड खोला है और ना ही अभी किसी प्रत्याशी को तय किया है.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
सुनील नामदेव
  • ,
  • 10 जून 2017,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने साफ़ किया है कि बीजेपी या एनडीए ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को लेकर अभी कोई नाम तय नहीं किया है, ना ही उम्मीदवार को लेकर अभी कोई चर्चा हुई है. रायपुर में पत्रकारों ने जब बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को राष्ट्रपति बनाए जाने की अटकलों को लेकर शाह से सवाल किया, तो उन्होंने दो टूक कहा कि अभी कोई नाम तय नहीं हुआ है और ना ही कोई चर्चा हुई है. मामले में शाह से सीधा सवाल किया था कि लालकृष्ण आडवाणी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे या नहीं.

Advertisement

राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को लेकर कांग्रेस में मंथन का दौरा जारी है. कांग्रेस ने इस पद के लिए ना तो अभी अपना कार्ड खोला है और ना ही अभी किसी प्रत्याशी को तय किया है. हालांकि पार्टी आलाकमान ने इस दिशा में रायशुमारी शुरू कर दी है. यह भी बताया जा रहा है कि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और सोनिया गांधी के बीच राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को लेकर चर्चा भी हुई है. हाल ही में रायपुर में तीन दिवसीय प्रवास पर पहुंचे राष्ट्रीय जनता दल के नेता शरद यादव ने कहा था कि इस बार राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की ओर से मजबूत नाम सामने आएगा. हालांकि उन्होंने उस नाम का खुलासा नहीं किया था.

इसे भी पढ़िएः कौन बनेगा राष्ट्रपति? ये हैं सत्ता पक्ष और विपक्ष के पसंदीदा नाम

Advertisement

छत्तीसगढ़ में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को लेकर उस समय बहस छिड़ गई, जब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अनुसूचित जाति और जनजाति के नेताओं ने एकांत में चर्चा की. दोनों ही समुदाय के धार्मिक नेताओं से अमित शाह की बंद कमरे में बैठक चर्चा का विषय बनी हुई है. राज्य के अनुसूचित जनजाति वर्ग के एक बड़े नेता ने अपना नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि इस बार NDA की ओर से जनजाति समुदाय के प्रतिष्ठित नेता को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर अमित शाह से मांग की गई है.

उनके मुताबिक़ वरिष्ठ बीजेपी नेता एवं पूर्व सांसद नंद कुमार साय राष्ट्रपति पद के लिए उपयुक्त प्रत्याशी हो सकते हैं. वह बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और संघ की पृष्ठभूमि से भी जुड़े हैं. साथ ही राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है. छत्तीसगढ़ के गठन के बाद से ही राज्य में आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग ने जोर पकड़ा लिया था. आदिवासी समुदाय को संतुष्ट करने के लिए कांग्रेस ने राज्य की कमान अजीत जोगी को सौपी थी. उस वक्त नन्द कुमार साय बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष थे. साल 2003 के विधानसभा चुनाव के बाद वह मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार बने, लेकिन रमन सिंह ने बाजी मार ली और मुख्यमंत्री बन गए.

Advertisement

इसके बाद से लगातार आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग बीजेपी के फोरम में उठने लगी. राष्ट्रीय परिदृश्य में बीजेपी शासित राज्यों पर नजर दौड़ाएं, तो तमाम राज्यों में हर वर्ग का मुख्यमंत्री है, लेकिन अनुसूचित जनजाति वर्ग से पार्टी में अभी किसी को भी राज्य की कमान नहीं सौपी है. लिहाजा आदिवासी समुदाय मुख्यमंत्री ना सही लेकिन अपने लिए आदिवासी राष्ट्रपति की मुहिम चला रहा है. बहरहाल राज्य के आदिवासी नेताओं ने अपनी मांग से बीजेपी अध्यक्ष को अवगत करा दिया है. बताया जा रहा है कि जल्द ही बीजेपी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम का खुलासा होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement