Advertisement

बराक ओबामा पहली बार गए मस्जिद, कहा- अमेरिका में सबका सम्मान

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बुधवार को एक मस्जिद की यात्रा की. इस दौरान उन्होंने धर्म की स्वतंत्रता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए इस बात को माना कि पूरे अमेरिका में मुस्लिमों के लिए यह चिंता और डर का समय है. साथ ही उन्होंने देशवासियों से अपील की कि वह दिखा दें कि अमेरिका सच में सभी मतों की रक्षा करता है.

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा
आदर्श शुक्ला
  • वाशिंगटन,
  • 04 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बुधवार को एक मस्जिद की यात्रा की. इस दौरान उन्होंने धर्म की स्वतंत्रता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए इस बात को माना कि पूरे अमेरिका में मुस्लिमों के लिए यह चिंता और डर का समय है. साथ ही उन्होंने देशवासियों से अपील की कि वह दिखा दें कि अमेरिका सच में सभी मतों की रक्षा करता है.

Advertisement

बाल्टीमोर की एक मस्जिद में मुस्लिम समुदाय को दिए अपने ऐतिहासिक संबोधन में ओबामा ने कहा, ‘आतंकवाद से लड़ने का सबसे अच्छा तरीका है कि अमेरिका दिखा दे कि वह इस्लाम को दबाता नहीं है और इसके विपरीत झूठ को खारिज करता है.’ अमेरिका में पहली बार किसी मस्जिद के दौरे पर गए ओबामा ने देश में हाल के दिनों में मुस्लिमों के खिलाफ बढ़ती राजनीतिक प्रतिरोध का हवाला देते हुए कहा कि अमेरिकी किसी भी मत के खिलाफ कट्टरता को मूक खड़े नहीं देख सकते.

'जानता हूं अमेरिकी मुस्लिम डरे हुए हैं'
अपने संबोधन में अमेरिकी मुस्लिम समुदाय से ओबामा ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि हमारे पूरे देश में मुस्लिम समुदाय के लिए चिंता का समय है और सच कहूं तो उनके लिए यह थोड़े डर का समय है. सभी अमेरिकियों की तरह वे भी आतंक के हमले के प्रति चिंतित हैं लेकिन उसमें भी मुस्लिम अमेरिकी के तौर पर आपकी अन्य चिंताएं भी उससे उपर हैं और वह है कि आपके सारे समुदाय को कभी-कभी होने वाली हिंसक घटनाओं के लिए अक्सर निशाना बनाया जाता है और उसका आरोपी ठहराया जाता है.’

Advertisement

ओबामा ने कहा कि किसी एक मत पर हमला हमारे सभी मतों पर हमला है. इसी के साथ उन्होंने मुस्लिमों की तरह दिखने वाले अमेरिकी सिखों की भी बात की और आह्वान किया कि अमेरिकियों को किसी समुदाय को निशाना बनाया जाने के समय आवाज उठानी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें इस बात का सम्मान करना चाहिए कि उनके पास धर्म की स्वतंत्रता है. इसी संबोधन में उन्होंने मुस्लिम समुदाय से कहा कि उन्हें भी कट्टरवाद और आतंकवाद को खारिज करना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement