Advertisement

सबसे पहले बराक ओबामा देखेंगे 'गेम ऑफ थ्रोन्स 6'!

क्या आप जानते मशहूर टीवी सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के फैन्स से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा इसके 6वें सीजन को देखेंगे?

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

टीवी चैनल एचबीओ की मशहूर टीवी सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के फैन्स से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा इसके 6वें सीजन को देखने का मजा उठाएंगे.

वेबसाइट 'एसशोबिज डॉट कॉम' की रिपोर्ट के मुताबिक, शो रनर्स डेविड बेनोफ और डी.बी. वेस ने पुष्टि की है कि ओबामा टीवी सीरीज के आने वाले सीजन की कॉपी पहले ही लेना चाहते थे. इन सीरीज के प्रीमियर के मौके पर वेस ने कहा, 'हम दोनों के लिए यह जानना एक अद्भुत खुशी का लम्हा था कि राष्ट्रपति एपिसोड्स की कॉपी पहले ही लेना चाहते हैं.' वेस ने कहा कि 'वह एक आश्चर्यजनक लम्हा था.'

Advertisement

यह पूछे जाने पर कि क्या ओबामा की इच्छा पूरी कर दी गई है, वेस ने कहा, 'हां, जब कमांडर-इन-चीफ कहते हैं, 'मैं एपिसोड्स पहले ही देखना चाहता हूं', तो आप क्या करेंगे.'
भारत में 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के 6वें सीजन में प्रीमियर 'स्टार वर्ल्ड प्रीमियर एचडी' पर 26 अप्रैल को जारी होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement