Advertisement

रायपुर पहुंचे कोविंद, बोले- अपने संस्कारों के अनुरूप करूंगा काम

रायपुर पहुंचने पर रामनाथ कोविंद का गर्मजोशी के साथ स्वागत हुआ. केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली की अगुवाई में छत्तीसगढ़ पहुंचे कोविंद ने मुख्यमंत्री निवास में बीजेपी के सभी विधायकों और सांसदों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पार्टी की रीति-निति के तहत ही वह इतने महत्वपूर्ण पद तक पहुंचे है. आगे भी वह अपने संस्कारों के अनुरूप राष्ट्रपति के पद का निर्वाहन करेंगे.

रायपुर पहुंचने पर रामनाथ कोविंद का गर्मजोशी के साथ स्वागत हुआ रायपुर पहुंचने पर रामनाथ कोविंद का गर्मजोशी के साथ स्वागत हुआ
सुनील नामदेव
  • रायपुर,
  • 09 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने रायपुर में बीजेपी विधायकों और सांसदों से मुलाकात की कर सभी से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. यहां उन्होंने कहा कि उन्हें जो संस्कार मिले हैं, उसी के तहत वह बतौर राष्ट्रपति अपना कामकाज करेंगे. इस दौरान वहां सीएम रमन सिंह ने भी पार्टी के सांसदों और विधायकों से कोविंद के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया.

Advertisement

रायपुर पहुंचने पर रामनाथ कोविंद का गर्मजोशी के साथ स्वागत हुआ. केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली की अगुवाई में छत्तीसगढ़ पहुंचे कोविंद ने मुख्यमंत्री निवास में बीजेपी के सभी विधायकों और सांसदों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पार्टी की रीति-निति के तहत ही वह इतने महत्वपूर्ण पद तक पहुंचे है. आगे भी वह अपने संस्कारों के अनुरूप राष्ट्रपति के पद का निर्वाहन करेंगे.

मुख्यमंत्री निवास में आयोजित बैठक में भी कोविंद का भव्य तरीके से अभिवादन किया गया. मुख्यमंत्री रमन सिंह और जेटली ने कोविंद के अच्छे व्यवहार की खूब प्रशंसा करते हुए उनके समर्थन में वोट डालने की अपील की.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement