Advertisement

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देखी 'पीकू'

फिल्म निर्देशक शूजित सरकार की फिल्म 'पीकू' के फैन्स की तादाद में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का नाम भी जुड़ गया है. राष्ट्रपति ने एक स्पेशल स्क्रीनिंग में यह फिल्म देखी.

Amitabh bachchan Amitabh bachchan
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2015,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

फिल्म निर्देशक शूजित सरकार की फिल्म 'पीकू' के फैन्स की तादाद में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का नाम भी जुड़ गया है. राष्ट्रपति ने एक स्पेशल स्क्रीनिंग में यह फिल्म देखी. उन्हें फिल्म ना सिर्फ बेहद पसंद आई, बल्कि बांग्ला शैली से प्रभावित फिल्म के डायलॉग के भी वह कायल हो गए.

फिल्म की कहानी बेटी और पिता के रिश्ते के बारे में है. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने फिल्म में एक जिम्मेदारी और निस्वार्थ बेटी की भूमिका निभाई है, जिसका आधा से ज्यादा समय अपने पिता (अमिताभ बच्चन ) की कब्ज की बीमारी के बारे में सुनते हुए गुजरता है. दीपिका, अमिताभ और इरफान खान की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म 'पीकू' 8 मई को रिलीज हुई थी, लेकिन राष्ट्रपति भवन में रविवार रात मुखर्जी के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई.

Advertisement

अमिताभ ने अपने ब्लॉग में बताया कि राष्ट्रपति को फिल्म कितनी पसंद आई. उन्होंने लिखा, 'राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज रात (रविवार) 'पीकू' देखी और मैं कह सकता हूं कि उन्हें फिल्म बेहद पसंद आई. सबसे ज्यादा उन्हें फिल्म में बांग्ला शैली में बोले गए संवाद पसंद आए. बाद में उन्होंने हमें डिनर पर इनवाइट किया और उस दौरान भी हम फिल्म के बारे में बातें करते रहे.'

अमिताभ ने राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया कि उन्होंने फिल्म देखने के लिए वक्त निकाला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement