Advertisement

उड़ीसा के शुभेंदु को बाल दिवस पर सम्‍मानित करेंगे राष्‍ट्रपति

बाल दिवस के मौके पर ओडिशा के शुभेंदु कुमार साहू को राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी सम्‍मानित करेंगे. 14 साल के शुभेंदु को नेशनल चाइल्‍ड अवाॅर्ड फॉर एक्‍सेप्‍शनल अचीवमेंट के लिए चुना गया है.

शुभेंदु कुमार साहू शुभेंदु कुमार साहू
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 14 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

बाल दिवस के मौके पर राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी 14 साल के शुभेंदु कुमार साहू को सम्‍मानित करेंगे. शुभेंदु उड़ीसा के हिंजली में सोमापुर प्रोजेक्‍ट अपर प्राइमरी स्‍कूल की कक्षा 8 में पढ़ता है. उसे नेशनल चाइल्‍ड अवाॅर्ड फॉर एक्‍सेप्‍शनल अचीवमेंट के लिए चुना गया है. साहू अब तक कई एक्‍स्‍ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में भाग ले चुका है और राज्‍य व राष्‍ट्रीय स्‍तर के कई अवाॅर्ड जीत चुका है.

Advertisement

उसके साइंस प्रोजेक्‍ट्स में से एक, 'गिफ्ट फॉर फार्मर्स' को कोलकाता में हुए जोनल स्‍तर की विज्ञान प्रदर्शनी में रखा गया था. उसके इस प्रोजेक्‍ट की मदद से मिट्टी में बीजारोपण से लेकर फसल कटाई तक में मदद मिलती है.

मेहनत करके ही मिलती है सफलता, पढ़ें अखबार बेचने वाली श‍ि‍वांगी की कहानी...

उसने पिछले साल भुवनेश्‍वर में राज्‍य स्‍तर पर आयोजित किए जाने वाले रचनात्‍मक लेखन प्रतियोगिता में पहला स्‍थान हासिल किया था. वो कई ड्राॅइंग काॅम्‍पटीशन और डिबेट में भी हिस्‍सा ले चुका है.

जिला शिक्षा अधिकारी सनातन पांडा ने कहा है, 'हमें गर्व है कि शुभेंदु को इस सम्‍मान के लिए चुना गया है.'

ओडिशा का 9 वर्षीय बच्चा जाएगा इंग्लैंड, ब्रिटिश गॉट टैलेंट का बनेगा हिस्सा...

बता दें कि यह अवाॅर्ड उन बच्‍चों को दिया जाता है जिनकी उम्र 4 से 15 साल के बीच होती है और जिनमें अप्रतिम प्रतिभा हो. वे शिक्षा, कला, संस्‍कृति और खेल में कुछ अलग कर रहे हों. इसके तहत हर साल 1 गोल्‍ड मेडल और 35 सिल्‍वर मेडल दिए जाते हैं. शुभेंदु को सिल्‍वर मेडल के लिए चुना गया है.

Advertisement

पिता चलाते हैं ऑटो, 19 वर्षीय बेटे ने Youtube देखकर बनाई अपनी कार...

साहू को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से एक पत्र मिला है, उस पर लिखा है, 'अवाॅर्ड में आपको 10,000 रुपए नकद ईनाम दिया जाएगा. 3,000 रुपए का बुक वाउचर, एक सिल्‍वर मेडल और सर्टिफिकेट दिया जाएगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement