Advertisement

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी

राष्ट्रपति ने कहा, 'मैं नए साल की पूर्व संध्या पर देशवासियों और विदेशों में रह रहे भारतीयों को नववर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. ईश्वर करे नव वर्ष हम सभी के लिए एक नई शुरुआत करने का अवसर लेकर आए, जहां हम अपना और समाज का एक नए सिरे से विकास कर सकें.'

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी
सूरज पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने देशवासियों को नए साल की बधाई दी है.

राष्ट्रपति ने दी नववर्ष की बधाई
राष्ट्रपति ने कहा, 'मैं नए साल की पूर्व संध्या पर देशवासियों और विदेशों में रह रहे भारतीयों को नववर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. ईश्वर करे नव वर्ष हम सभी के लिए एक नई शुरुआत करने का अवसर लेकर आए, जहां हम अपना और समाज का एक नए सिरे से विकास कर सकें.'

Advertisement


महामहिम ने आगे कहा, 'हमें अपने अंदर प्रेम, करुणा और सहिष्णुता स्थापित कर ऐसा प्रबुद्ध समाज बनाना चाहिए, जहां शांति और समन्वय हो.' उन्होंने देशवासियों से मनुष्य और प्रकृति के बीच के पारस्परिक संबंधों को संरक्षित रखने की दिशा में काम करने की अपील भी की. अपने बधाई संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि आइए, सभी मिलकर देश को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement