Advertisement

शिक्षक दिवस पर दिल्ली में चलेगी राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की क्लास

दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर अध्यापक बनेंगे और राजधानी के एक स्कूल में छात्रों को पढ़ाएंगे.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (फाइल फोटो) राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 10:56 PM IST

दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर अध्यापक बनेंगे और राजधानी के एक स्कूल में छात्रों को पढ़ाएंगे.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि राष्ट्रपति ने शिक्षकों के प्रति सम्मान जाहिर करने के लिए प्रेसीडेंट एस्टेट स्थित राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय में चार सितंबर को दोपहर साढ़े ग्यारह बजे से एक बजे तक छात्रों को पढ़ाने के लिए अपनी सहमति दे दी है.

Advertisement

केजरीवाल के साथ राष्ट्रपति से मिले थे सिसोदिया
सिसोदिया ने कहा, ‘मैने और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में राष्ट्रपति से मुलाकात की थी और उनसे शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर एक शिक्षक के रूप में छात्रों से बातचीत करने का अनुरोध किया था. राष्ट्रपति ने सरकार के प्रस्ताव को पसंद किया और इसे स्वीकार कर लिया.’

उन्होंने बताया कि शिक्षक दिवस के अवसर पर भारत के प्रथम नागरिक (राष्ट्रपति) के बतौर शिक्षक काम करने से अधिक सम्मान की बात हमारे देश के शिक्षकों के लिए और कुछ नहीं हो सकता.

जल्द शुरू होगा दिल्ली सरकार का खास कार्यक्रम
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जल्द ही ‘Be A Teacher’ कार्यक्रम लागू करेगी जिसमें कला, संस्कृति, खेल, कारोबार, राजनीति, सिविल सेवा जैसे जीवन के विभिन्न धड़ों से जानी मानी शख्सियतें छात्रों को पढ़ाएंगी और बच्चों को जीवन में शानदार काम करने के लिए प्रेरित करेंगी. सरकार को इस तरह की कई शख्सियतों की सहमति मिल चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement