Advertisement

राष्ट्रपति कोविंद ने किए बाबा केदार के दर्शन, मत्था टेका

राष्ट्रपति कोविंद ने बाबा केदारनाथ की पूजा-अर्चना के बाद गौचर के लिए उड़ान भरी. यहां कुछ देर विश्राम के बाद वह बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना हुए. सुबह करीब 11.15 बजे वह बद्रीनाथ पहुंचे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
मंजीत नेगी
  • केदारनाथ ,
  • 24 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को सपरिवार 11वें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ के दर्शन कर बाबा के दर में मत्था टेका. तीर्थपुरोहित भगत बगवाड़ी ने राष्ट्रपति की विशेष पूजा कराई.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुबह करीब 7 बजे हेलीकॉप्टार से देहरादून से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी. जिसके बाद करीब आठ बजे वह केदारनाथ पहुंचे. यहां तीर्थपुरोहित और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.

सुबह करीब 8.30 बजे राष्ट्रपति कोविंद ने मंदिर में प्रवेश किया और करीब 20 मिनट तक पूजा अर्चना की. इसके साथ ही उन्होंने बाबा का महाभिषेक भी किया.

Advertisement

बद्रीनाथ भी गए राष्ट्रपति

राष्ट्रपति कोविंद ने बाबा केदारनाथ की पूजा-अर्चना के बाद गौचर के लिए उड़ान भरी. यहां कुछ देर विश्राम के बाद वह बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना हुए. सुबह करीब 11.15 बजे वह बद्रीनाथ पहुंचे. यहां उनके स्वागत में राज्यपाल डॉ के के पॉल और सीएम त्रिवेंन्द्र सिंह रावत भी मौजूद रहे.

केदारनाथ के दर्शन करने वाले रामनाथ कोविंद देश के चौथे राष्ट्रपति हैं. वहीं राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनका पहला दौरा था. केदारनाथ में दर्शन के बाद राष्ट्रपति बद्रीनाथ के लिए रवाना हो गए.

राष्ट्रपति कोविंद ने केदारनाथ पुनर्निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले कर्नल कोठियाल और उनकी टीम की प्रशंसा की. बता दें कि आने वाले दिनों में कर्नल कोठियाल और उनकी टीम केदारनाथ के पुनर्निर्माण को अंतिम रूप देने जा रही है.

केदारनाथ की सुरक्षा दीवार पर शिव के 11 रूप उकेरे जा रहे हैं. इसके साथ ही मंदाकिनी और सरस्वती नदी पर घाट बनाए गए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि केदारनाथ के नए स्वरूप का पीएम मोदी अक्टूबर 2018 में उद्घाटन करेंगे. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement