Advertisement

कठुआ: महबूबा बोलीं- मां वैष्णो का रूप थी बच्ची, ऐसी हरकत कैसे संभव

कठुआ रेप पर राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि यह हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि आगे से किसी भी महिला या बच्ची के साथ इस प्रकार की घटना ना घटे. हर बच्चे की सुरक्षा हमारे समाज की जिम्मेदारी है. दुनिया में सबसे खूबसूरत चीज बच्चों के चेहरे पर मुस्कान ही है.

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो) जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आठ साल की बच्ची के साथ रेप और बाद में हत्या की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. इस वीभत्स घटना पर समाज के हर तबके ने निराशा जताई. राष्ट्रपति कोविंद ने घटना पर अपनी नाराजगी जताई तो राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि यह धरती माता वैष्णो देवी की है और यहां कोई कैसे एक छोटी बच्ची के साथ इस तरह की हरकत कर सकता है.

Advertisement

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि वह बच्ची मां वैष्णो देवी के बालरूप समान थी. इसी समाज का कोई शख्स उसके साथ ऐसी हरकत कैसे कर सकता है. हमारे समाज में जरूर ही गलत मूल्य घर कर गए हैं.

अब इस मुद्दे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी अपना गुस्सा जताया. बुधवार को श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी इस प्रकार की घटना होना देश के लिए शर्मनाक है. हमें यह सोचना होगा कि हम किस तरह का समाज बना रहे हैं.

राष्ट्रपति ने कहा कि हम सभी की यह जिम्मेदारी बनती है कि आगे से किसी भी महिला या बच्ची के साथ इस प्रकार की घटना ना घटे. हर बच्चे की सुरक्षा हमारे समाज की जिम्मेदारी है. दुनिया में सबसे खूबसूरत चीज बच्चों के चेहरे पर मुस्कान ही है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि आज देश की बेटियां हमारा नाम रोशन कर रही हैं. अभी कॉमनवेल्थ गेम्स में ही देश की कई बेटियों ने मेडल जीता, जिनमें मेरीकॉम, मनिका बत्रा, संगीता चानू, मीराबाई शामिल हैं.

इसी कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि यह धरती माता वैष्णो देवी की है यहां कोई कैसे एक छोटी बच्ची के साथ इस प्रकार की हरकत कर सकता है. समाज में काफी कुछ गलत हो रहा है.

आपको बता दें कि कठुआ गैंगरेप की घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. दोषियों को कड़ी सजा देने के लिए लोग देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रेप की इन घटनाओं पर गुस्सा जताया था और न्याय मिलने की बात कही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement