Advertisement

लता मंगेशकर से मिले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, ट्वीट कर कही ये बात

सिंगर लता मंगेशकर ने रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. रामनाथ कोविंद उनसे मिलने उनके घर पहुंचे थे. लता मंगेशकर ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. मुलाकात की तस्वीरों को लता मंगेशकर के साथ-साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी शेयर किया है.

लता मंगेशकर और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद लता मंगेशकर और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

स्वरकोकिला लता मंगेशकर ने रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. रामनाथ कोविंद उनसे मिलने उनके घर पहुंचे थे. लता मंगेशकर ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. मुलाकात की तस्वीरों को लता मंगेशकर के साथ-साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी शेयर किया है. कोविंद ने ट्वीट में लिखा, "लता मंगेशकर जी से आज उनके निवास पर मिलकर प्रसन्नता हुई. उनके स्वस्थ जीवन के लिए मैंने उन्हें शुभकामनाएं दीं."

Advertisement

उन्होंने लिखा, "लता जी भारत का गौरव हैं. उनके मर्मस्पर्शी गीत हमारे जीवन में मधुरता घोलते रहे हैं. उनकी प्रेरणादायी सादगी और सौम्यता हम सबको प्रभावित करती रही है — राष्ट्रपति कोविन्द." वहीं लता मंगेशकर ने अपने ट्वीट में लिखा, "नमस्कार. आज भारत के राष्ट्रपति आदरणीय श्री रामनाथ कोविंद जी, उनकी पत्नी श्रीमती सविता कोविंद जी और कन्या स्वाति कोविंद जी तथा महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव जी और उनकी पत्नी विनोदा राव जी और महाराष्ट्र के शिक्षामंत्री श्री विनोद तावडे जी ने हमारे घर आकर हमें कृत-कृत किया."

तस्वीरों में लता मंगेशकर राष्ट्रपति कोविंद और उनके परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत करती नजर आ रही हैं. लता मंगेशकर के ट्वीट पर तमाम लोगों ने कमेंट किया है और ढेरों लोगों ने इन तस्वीरों को लाइक किया है. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, "दीदी आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं. एक अन्य यूजर ने लिखा, "दीदी... आपसे मिलना और आपसे आशीर्वाद लेने का सौभाग्य मिलना उन सभी महानुभावों के लिए भी उतना ही सुखद रहा होगा."

Advertisement

अधिकतर यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में लता मंगेशकर के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है. एक यूजर ने लिखा, "दीदी आप सदैव स्वस्थ रहें ऐसी कामना है मेरी". वहीं दूसरे ने लिखा, "नहीं लता दीदी. आपका दर्शन करके ये सब लोग अपने आपको धन्य महसूस कर रहे होंगे."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement