Advertisement

क्लिंटन-ट्रम्प डिबेट: टीवी दर्शकों का 36 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

हिलेरी क्लिंटन और डोनल्ड ट्रम्प के बीच सोमवार को हुई पहली प्रेजीडेन्शियल डिबेट को अमेरिका में 8 करोड़ 40 लाख लोगों ने टीवी पर देखा. इसके साथ ही 36 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया. इससे पहले 1980 में जिमी कार्टर और रोनल्ड रीगन के बीच हुई प्रेजीडेन्शियल डिबेट को टीवी पर सबसे ज्यादा देखे जाने का रिकॉर्ड था. तब 8 करोड़ 6 लाख लोगों ने डिबेट को देखा था.

क्लिंटन-ट्रम्प क्लिंटन-ट्रम्प
सबा नाज़/खुशदीप सहगल
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST

हिलेरी क्लिंटन और डोनल्ड ट्रम्प के बीच सोमवार को हुई पहली प्रेजीडेन्शियल डिबेट को अमेरिका में 8 करोड़ 40 लाख लोगों ने टीवी पर देखा. इसके साथ ही 36 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया. इससे पहले 1980 में जिमी कार्टर और रोनल्ड रीगन के बीच हुई प्रेजीडेन्शियल डिबेट को टीवी पर सबसे ज्यादा देखे जाने का रिकॉर्ड था. तब 8 करोड़ 6 लाख लोगों ने डिबेट को देखा था.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दर्शकों के ये आंकड़े सिर्फ 13 अमेरिकी टीवी चैनलों के हैं जिन्होंने इसे लाइव टेलीकास्ट किया. इसका मतलब डिबेट को देखने वाले कुल दर्शकों की संख्या इन आंकड़ों से कहीं ज्यादा होगी. बहुत बड़ी संख्या में लोगों ने इस डिबेट को ऑनलाइन भी देखा.

नीलसन की ओर से ये आंकड़े उपलब्ध कराए गए. क्लिंटन और ट्रम्प के बीच होफ्स्ट्रा यूनिवर्सिटी में हुई 98 मिनट की बहस में पूरे समय दर्शक टीवी स्क्रीन से चिपके बैठे रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement