Advertisement

राष्ट्रपति चुनाव में PM मोदी और सोनिया एक ही टेबल पर करेंगे वोट

राष्ट्रपति चुनाव में भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अलग-अलग उम्मीदवारों पर दांव लगाए हों, लेकिन दोनों अपने-अपने मत का उपयोग एक ही टेबल पर करेंगे.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 11:34 PM IST

राष्ट्रपति चुनाव में भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अलग-अलग उम्मीदवारों पर दांव लगाए हों, लेकिन दोनों अपने-अपने मत का उपयोग एक ही टेबल पर करेंगे.

17 जुलाई को होने वाले मतदान के लिये मोदी और सोनिया के अलावा राहुल गांधी भी अपने मतदान की प्रक्रिया एक ही टेबल पर करेंगे. बैलेट पेपर से लेकर बैलेट बॉक्स में डालने से पहले की सारी प्रक्रिया उसी टेबल पर होगी.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोनिया गांधी और राहुल गांधी 17 जुलाई को संसद भवन स्थित कमरा नं. 62 में टेबल नं. 6 पर वोट डालेंगे. वहीं, गुजरात से विधायक और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह राष्ट्रपति चुनाव में अपना मतदान संसद भवन में ही कर सकते हैं. राष्ट्रपति चुनाव में कोई विधायक भी संसद में मतदान कर सकता है, लेकिन इसके लिए उसे चुनाव आयोग को पहले सूचित करना पड़ता है.

अगर अमित शाह दिल्ली में मतदान करेंगे तो उनको कमरा नंबर 62 में स्थित टेबल नंबर 1 पर मतदान करना होगा. अभी तक के कार्यक्रम के अनुसार अमित शाह 18 जुलाई तक दिल्ली में ही हैं.

नए राष्ट्रपति के लिए 17 जुलाई को सुबह 10 बजे से वोटिंग का सिलसिला शुरू होगा. संसद भवन से लेकर देश की तमाम विधानसभाओं में वोटिंग शाम पांच बजे तक चलेगी. मतगणना का दौर 20 जुलाई को सुबह दस बजे संसद के कमरा नंबर 62 में शुरू होगा. विधानसभाओं में भी वोटों की गिनती जारी रहेगी. वोटों की संख्या कम होती है, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि दोपहर तक नतीजे आ जाएंगे.

Advertisement

भारत के राष्ट्रपति निर्वाचन कॉलेज द्वारा चुने जाते हैं. संविधान के आर्टिकल 54 में इसका उल्लेख है. इसमें संसद के दोनों सदनों तथा राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य शामिल होते हैं. दो केंद्रशासित प्रदेशों, दिल्ली और पुद्दुचेरी, के विधायक भी चुनाव में हिस्सा लेते हैं जिनकी अपनी विधानसभाएं हैं. चुनाव जिस विधि से होता है उसका नाम है– आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के आधार पर एकल हस्तांतरणीय मत द्वारा.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement