Advertisement

राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान खत्म, TMC-SP-AAP से भी कोविंद को वोट, 20 को रिजल्ट

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है, जिसके अगले दिन यानि 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति पदभार ग्रहण करेंगे. सियासी समीकरणों को देखें तो इस चुनाव में एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद की जीत पक्की मानी जा रही है.

रामनाथ कोविंद-मीरा कुमार रामनाथ कोविंद-मीरा कुमार
अशोक सिंघल/हिमांशु मिश्रा/बालकृष्ण
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 8:37 PM IST

देश के 14वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. नए राष्ट्रपति के चुनाव में बीजेपी नीत एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का मुकाबला विपक्षी उम्मीदवार मीरा कुमार से है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, बीजेपी के नेता मुरली मनोहर जोशी समेत कई नेताओं ने संसद में वोटिंग की. वहीं उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी वोट डाला.

Advertisement

संसद भवन के अलावा हर राज्य की विधानसभाओं में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ. संसद के दोनों सदनों में जहां सांसदों की वोटिंग की व्यवस्था की गई, वहीं राज्य विधानसभाओं में वहां के निर्वाचित सदस्यों ने वोट डाले. मतदान के बाद अब 20 जुलाई को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

सोमवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग की गई. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी वोट डाला. संसद भवन के कमरा नंबर 62 में सांसद और केंद्रीय मंत्रियों ने लाइन में लगकर वोटिंग की.

वहीं दूसरी तरफ सभी राज्यों की विधानसभाओं में वोटिंग की गई. यूपी में सपा नेता आजम खान ने कहा कि मीरा कुमार अच्छी उम्मीदवार हैं. उनके पास एक अच्छा अतीत और एक स्पष्ट छवि है. आजम खां ने कहा मुझे विश्वास है कि सपा का वोटर क्रॉस वोटिंग नहीं करेगा और मीरा कुमार जीतेंगी. हालांकि, सपा नेता शिवपाल यादव बीजेपी उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन दे रहे हैं.

Advertisement

768 सांसदों ने की वोटिंग

कुल 776 सांसदों में से 768 सांसदों ने वोटिंग की. संसद भवन में 714 सांसदों ने वोट किया. जबकि यहां 717 सांसदों को वोट करना था.

इन राज्यों में हुई 100% वोटिंग

अरुणाचल प्रदेश

असम

बिहार

छतीसगढ़

गुजरात

हरयाणा

हिमाचल प्रदेश

झारखंड

उत्तराखंड

नगालैंड

पुडुचेरी

बता दें कि सांसद की चार सीटें खाली हैं. जबकि एक सांसद छेदी पासवान पर कोर्ट केस चल रहा है जिसके चलते वो वोटिंग नहीं कर सके. उनके अलावा सांसद तापस पॉल, अंबुमणि रामदॉस और रामचंद्र हांसद ने वोट नहीं किया.

कोविंद की जीत पक्की!

बता दें कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है, जिसके अगले दिन यानी 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति पदभार ग्रहण करेंगे. सियासी समीकरणों को देखें तो इस चुनाव में एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद की जीत पक्की मानी जा रही है. राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में शामिल दोनों उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और मीरा कुमार दलित समुदाय से आते हैं और उन्होंने देशभर में घूम-घूम कर विधायकों का समर्थन हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है.

आंकड़ों की बात की जाए तो बिहार के पूर्व राज्यपाल कोविंद की दावेदारी मजबूत नजर आ रही है, क्योंकि उन्हें एनडीए के अलावा जेडीयू और बीजू जनता दल (बीजेडी) जैसे विपक्षी दलों का भी समर्थन हासिल है. यहां जेडीयू के पास निर्वाचक मंडल का कुल 1.91 फीसदी वोट है, जबकि बीजेडी के पास 2.99 फीसदी वोट है. इसके अलावा तेलंगाना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के पास 2%, ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) का एक गुट (5.39 %) और वाईएसआर कांग्रेस (1.53%) ने भी कोविंद के पक्ष में मतदान करने की घोषणा की है.

Advertisement

 

पीएम को कोविंद की जीत का भरोसा

चुनाव से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनडीए के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद को चालीस दलों का समर्थन हासिल है और उन्हें विश्वास है कि कोविंद की जीत होगी. संसद के मानसून सत्र के शुरू होने की पूर्व संध्या पर मोदी ने एनडीए से संबंध सांसदों की बैठक में गठबंधन के सभी सांसदों और विधायकों से राष्ट्रपति चुनाव में मतदान की अपील की. अनंत कुमार ने बताया कि मोदी ने इस बात को रेखांकित किया कि ओडिशा, बिहार, तेलंगाना और तमिलनाडु के मुख्यमंत्रियों ने कोविंद का समर्थन किया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एक स्पष्टता है और आगे का रास्ता भी साफ दिख रहा है. उन्होंने कहा कि उन्हें कोविंद के साथ काम कर खुशी होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement