Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श पर रन बनाने का दबाव

ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल मार्श के बल्ले से रन का न निकलना टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले मार्श के खाते में अब तक एक अर्धशतक भी नहीं है.

मिशेल मार्श मिशेल मार्श
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल मार्श के बल्ले से रन का न निकलना टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले मार्श के खाते में अब तक एक अर्धशतक भी नहीं है.

26 दिसम्बर से बॉक्सिंग डे टेस्ट शुरू होने वाला है. वेस्टइंडीज के खिलाफ इस टेस्ट के लिए अंतिम एकादश में अब फिट हो चुके उस्मान ख्वाजा को शामिल करने की जद्दोजहद है. हालांकि ख्वाजा किसकी जगह खेलेंगे इसके लिए शॉन मार्श और जो बर्न का नाम सबसे आगे है. सेलेक्टर्स मार्श की बतौर आलराउंडर उपयोगिता की वजह से उसे लगातार टीम में जगह दे रहे हैं. पहले भी ऑस्ट्रेलियाई टीम चार बल्लेबाजों के साथ एक या दो ऑलराउंडर्स को टीम में रखती रही है. रिटायरमेंट से पहले शेन वाटसन भी लगातार टीम के इसी गेम प्लान में फिट बैठते रहे.

Advertisement

मिशेल मार्श गेंदबाजी में तो टीम को उपयोगी योगदान देते आ रहे हैं. उन्होंने पिछले कई टेस्ट मैचों में अहम मौकों पर साझेदारी तोड़ कर टीम को फायदा पहुंचाया है. पिछले पांच टेस्ट में उन्होंने 26.61 की औसत से 13 विकेट लिए हैं. लेकिन टीम को उनसे बल्लेबाजी में अधिक योगदान की अपेक्षा है. अधिकतर नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए उतरने वाले मिशेल ने पिछले साल यूएई में पाकिस्तान के खिलाफ पदार्पण के बाद से अब तक एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा है. मार्श भी इस बात को अच्छी तरह समझते हैं कि उनके ऊपर रन बनाने का दबाव है.

मार्श ने कहा, ‘मुझ पर रन बनाने का थोड़ा दबाव जरूर है. लेकिन मेरी कोशिश इस पर ज्यादा ध्यान देने की नहीं है क्योंकि पिछले चार टेस्ट मैचों में से तीन में हमने 500 से ज्यादा रन बनाए थे. इस लिहाज से मुझ पर ज्यादा दबाव नहीं है.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘एक बल्लेबाज होने के नाते आप से उम्मीद की जाती है कि आप रन बनाएंगे लेकिन अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप के ऊपर दबाव रहता है. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी होने के कारण ऐसा होना लाजमी है. फिलहाल मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं. क्रिसमस आ रहा है और बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का लुत्फ उठाना चाहता हूं.’

होबार्ट में वेस्टइंडीज पर मिली बड़ी जीत के दौरान भी मार्श ने एक विकेट लिया और अधिकांश समय पैड पहन कर बिता दिया क्योंकि उनके भाई शॉन मार्श और एडम वोग के बीच पार्टनरशिप चल रही थी. इन दोनों ने इस दौरान वर्ल्ड रिकॉर्ड पार्टनरशिप में 449 रन बने. कप्तान स्मिथ द्वारा पारी घोषित करने से पहले मैच में मिशेल को कुल 11 गेंद खेलने का ही मौका मिला.

मैं बैटिंग के लिए इंतजार करने के दौरान अपना दिमाग बल्लेबाजी से हटाए रखता हूं. मैं अपनी ऊर्जा को जाया नहीं होने देना चाहता. यह स्वाभाविक है कि जब आप पूरा दिन अपनी बारी का इंतजार करते हुए बिताते हैं तो आप थकने लगते हैं. 400 से अधिक की साझेदारी के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरना टीम के लिए बहुत बढ़िया है.

शॉन और वोग को एक साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्लेबाजी करते देखना बहुत गजब का अनुभव था. इन गर्मियों में मैंने अपनी बल्लेबाजी के लिए बहुत इंतजार किया है, लेकिन यह हमारे लिए बहुत अच्छा रहा. मैं इस बात से खुश हूं कि हमने इस दौरान 500 से अधिक रन बनाए. मैं इस तरह की साझेदारी के बाद आ कर टीम के लिए कुछ रन जोड़ने की कोशिश करता रहना पसंद करूंगा.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement