Advertisement

शनि के कोप से बचाता है शमी वृक्ष पूजन

न्याय के देवता शनि अगर क्रोधित हों, तो क्या देवता औऱ क्या इंसान सभी थर-थर कांपने लगते हैं. जिंदगी संकटों से घिर जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शनि के क्रोध को दूर करने, उनकी वक्री दृष्टि से रक्षा की राह दिखाता है एक पौधा.. और वो पौधा है शमी का पौधा.

शमी की पूजा से शनि नहीं करेंगे परेशान शमी की पूजा से शनि नहीं करेंगे परेशान
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 08 जून 2014,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

न्याय के देवता शनि अगर क्रोधित हों, तो क्या देवता औऱ क्या इंसान सभी थर-थर कांपने लगते हैं. जिंदगी संकटों से घिर जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शनि के क्रोध को दूर करने, उनकी वक्री दृष्टि से रक्षा की राह दिखाता है एक पौधा.. और वो पौधा है शमी का पौधा.

नवग्रहों में शनि महाराज को न्यायाधीश का स्थान प्राप्त है. इसलिए जब शनि की दशा आती है तब जातक को अच्छे बुरे कर्मों का पूर्ण फल प्राप्त होता है. यही कारण है कि शनि के कोप से लोग भयभीत रहते हैं. शनि को खुश करने के लिए शास्त्रों में कई उपाय है जिनमें एक उपाय है वृक्ष पूजन

Advertisement

शनि दोष का रामबाण उपाय शमी
शनि का रौद्र रुप डराता है, उनकी वक्री दृष्टि सिहरन पैदा करती है और उनकी टेढ़ी चाल की आहट मात्र भी भक्तों के जीवन में उथल-पुथल मचा देती है. लेकिन पीपल और शमी दो ऐसे वृक्ष हैं जिन पर शनि का प्रभाव होता है. कहते हैं कि इनकी पूजा से शनिदेव जल्द प्रसन्न हो जाते हैं.

पीपल का वृक्ष बहुत बड़ा होता है इसलिए इसे घर में लगाना संभव नहीं होता. वास्तु शास्त्र के अनुसार नियमित रूप से शमी वृक्ष की पूजा की जाए और इसके नीचे सरसों तेल का दीपक जलाएं तो शनि दोष से कुप्रभाव से बचाव होता है.

शमी के पंचांग से मिलेगी दोषों से मुक्ति
शमी के वृक्ष पर कई देवताओं का वास एक साथ होता है. यही वजह है कि समस्त यज्ञों में शमी वृक्ष की समिधाओं का प्रयोग अत्यंत शुभ माना गया है. शमी के काँटों का प्रयोग तंत्र-मंत्र बाधा के और नकारात्मक शक्तियों के नाश के लिए होता है, तो वहीं शमी के पंचांग यानि फूल, पत्ते, जड़ें, टहनियां और रस का इस्तेमाल कर शनि संबंधी दोषों से जल्द मुक्ति पायी जा सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement