Advertisement

#OSCAR ट्रॉफी की कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे आप

जिस ऑस्कर के पीछे दुनियाभर के फिल्म कलाकर रेस लगाते हैं, क्या आपको पता है उसकी कीमत क्या है. जानिये, क्या है ऑस्कर अवॉर्ड की हैरान करने वाली कीमत...

ऑस्कर ट्रॉफी ऑस्कर ट्रॉफी

अपने फिल्मी करियर में हर कलाकार हाथों में ऑस्कर पकड़ने का सपना जरूर देखता है. फिल्मी दुनिया का सबसे बड़ा अवॉर्ड, जिसके लिए दुनियाभर के कलाकार रेस लगाते हैं, उसकी कीमत हैरान करने वाली है.

#OSCAR से जुड़ी ये 11 बातें नहीं जानते होंगे आप...

सोने की परत में लिपटी ऑस्कर ट्रॉफी देखने में भले ही बेहद महंगी दिखती हो, पर इसकी कीमत महज 10 डॉलर है.

Advertisement

OMG! ऑस्कर जा रही है बॉलीवुड की 'मस्तानी' दीपिका

एंटरटेनमेंट वीकली में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार आपको यह जानकर और भी हैरानी होगी कि 10 डॉलर की इस ट्रॉफी को बनाने में दरअसल, 400 डॉलर का खर्च आता है. पर नये नियम के मुताबिक नीलामी के लिए भेजे जाने से पहले दस डॉलर में अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस को इस ट्रॉफी की पेशकश करना जरूरी है. यही वजह है कि ऑस्कर ट्रॉफी 10 डॉलर की मानी जाती है.

जानिए हिंदी सिनेमा की वो फिल्‍में, जो ऑस्‍कर में हुईं नामांकित

बता दें कि ऑस्कर ट्रॉफी की लंबाई 13.5 इंच है और इसका वजन 3.8 किलो ग्राम है. तांबे से बनी इस ट्रॉफी पर 24 कैरेट सोने की परत चढ़ाई जाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement