Advertisement

योजनाओं को लागू कराने के लिए मंत्री और अधिक काम करें- PM मोदी

मंत्रिपरिषद की बैठक को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों से अपने बजट व्यय और पार्टी घोषणा पत्र के क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा करने के लिए कहा.

पीएम मोदी पीएम मोदी
अभि‍षेक आनंद/BHASHA/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार रात काउंसिल ऑफ मिनिस्टर्स मीटिंग में कहा कि सरकार ने बेहद सफलता के साथ स्कीम्स लॉन्च किया है. लेकिन उन्होंने लोक कल्याण से जुड़े कार्यक्रमों को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू किये जाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने और बजट से पहले अपने मंत्रालयों में नए विचारों पर काम करने के लिए भी कहा.

Advertisement

मंत्रिपरिषद की बैठक को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों से अपने बजट व्यय और पार्टी घोषणा पत्र के क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि सरकार ने जनकल्याण से जुड़ी कई योजनाएं चलाई हैं और उनके प्रभावी कार्यान्वयन के लिए सबको ‘अतिरिक्त मेहनत’ करने की जरूरत है.

संसद के लिए तय करें प्राथमिकता
सूत्रों के मुताबिक अपने संक्षिप्त संबोधन में मोदी ने सभी मंत्रियों से सरकारी कार्य निपटाने के समय सतर्कता बरतने और 16 नवंबर से शुरू हो रहे आगामी संसद सत्र को लेकर प्राथमिकता तय करने के लिए कहा.

संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने मंत्रिमंडल को सूचित किया कि संसद का शीतकालीन सत्र 16 नवंबर को शुरू होगा और 16 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान सरकार महत्वपूर्ण वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम को मंजूरी दिलवाने के साथ-साथ कम-से-कम नौ नए विधेयक ला सकती है.

Advertisement

चाणक्यपुरी के प्रवासी भारतीय केंद्र में करीब चार घंटे तक चली बैठक में संबंधित सचिवों ने ‘स्वच्छ भारत’ और ‘कौशल विकास’ से जुड़े विस्तृत प्रजेंटेशन दिए और संबंधित मंत्रियों नरेंद्र सिंह तोमर और राजीव प्रताप रूडी ने भी अपनी बात रखी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement