Advertisement

पीएम ने पार्टी विधायकों-सांसदों से कहा, 9 नवंबर के बाद के बैंक ट्रांजैक्शन का ब्यौरा दें

इस कदम के द्वारा प्रधानमंत्री यह साबित करने की कोशिश करेंगे कि बीजेपी नेताओं के पास किसी तरह का कालाधन नहीं है. इसको लेकर बीजेपी कार्यालय से सभी सांसदों और विधायकों को एक निर्देश जारी किए जाएंगें.

पीएम मोदी को बीजेपी सांसदों को निर्देश पीएम मोदी को बीजेपी सांसदों को निर्देश
रीमा पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के सभी सांसदों और विधायकों को निर्देश दिया है कि वे खुद आगे आकर यह दिखाएं कि उनके पास कोई कालाधन नहीं है और इस तरह से समाज में उदाहरण पेश करें. पीएम ने सभी सांसदों और विधायकों को 8 नवंबर से 31 दिसंबर तक की सभी बैंक ट्रांजेक्शन का ब्यौरा 1 जनवरी को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के पास जमा कराने का निर्देश दिया है. सूत्रों के अनुसार पीएम ने सभी सांसदों और विधायकों को साफतौर से यह निर्देश दिया है कि वे एक जनवरी को अपने बैंक स्टेटमेंट और खातों का विवरण पेश करें ताकि यह पता चल सके कि उनके खाते में कितना धन जमा है.

Advertisement

इस कदम के द्वारा प्रधानमंत्री यह साबित करने की कोशिश करेंगे कि बीजेपी नेताओं के पास किसी तरह का कालाधन नहीं है. इसको लेकर बीजेपी कार्यालय से सभी सांसदों और विधायकों को एक निर्देश जारी किए जाएंगें.

केजरीवाल ने साधा निशाना
इस आदेश के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा. केजरीवाल ने ट्वीट किया कि 'उन्होंने 8 नवंबर से पहले ही पैसे ठिकाने लगा दिए, 6 महीने पहले का हिसाब माँगना चाहिए. भाजपा और अपने अमीर दोस्तों के भी 6 महीने के अकाउंट्स का हिसाब मांगना चाहिए'.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement