Advertisement

BSF को 54 साल पूरे, जानें- इंडियन आर्मी से कितने अलग होते हैं इनके जवान

आज बोर्ड सिक्योरिटी फोर्स यानी  BSF का स्थापना दिवस है. जानिए- क्यों हुई थी इसकी स्थापना और इंडियन आर्मी के जवान से कितने अलग होते हैं इनके जवान.

बीएसएफ बीएसएफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

  • 1 दिसबंर 1965 को हुई थी बीएसएफ की स्थापना
  • जानें- क्या है BSF और सेना के जवानों में अंतर

भारतीय सेना और अन्य सुरक्षा बल भारत की सुरक्षा के लिए तत्पर रहते हैं. देश की आंतरिक सुरक्षा और सीमा सुरक्षा में भारतीय सेना के साथ कई सुरक्षा बल करते हैं. जिनमें से एक होते हैं बीएसएफ. यानी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ( सीमा सुरक्षा बल).  आज ही के रोज 1 दिसंबर 1965 में बीएसएफ की स्थापना हुई थी. बीएसएफ के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने जवानों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दी है. आइए जानते हैं बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के बारे में. साथ ही जानते हैं कैसे भारत को ये सुरक्षा प्रदान करते हैं. 

Advertisement

भारतीय सेना और बीएसएफ में होता है अंतर

सबसे पहले आपको बता दें, भारतीय सेना और बीएसएफ जवानों में अंतर होता है. बीएसएफ सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF)में आते हैं. ये सुरक्षा बल गृह मंत्रालय के अधीन आते हैं. बीएसएफ पीस-टाइम के दौरान तैनात की जाती है, जबकि सेना युद्ध के दौरान मोर्चा संभालती है. बीएसएफ के जवानों को हमेशा सीमा की सुरक्षा के लिए तैयार रहना पड़ता है.

बीएसएफ के जवानों को सीमा पर तैनात किया जाता है, जबकि भारतीय सेना के जवान सीमा से दूर रहते हैं और युद्ध के लिए खुद को तैयार करते हैं. साथ ही यह क्रॉस बोर्डर ऑपरेशन भी करती है. आपको बता दें, भारतीय सेना के जवानों को बीएसएफ के जवानों से ज्यादा सुविधा मिलती है, इसमें कैंटीन, आर्मी स्कूल आदि की सेवाएं शामिल होती है. वहीं भारतीय सेना रक्षा मंत्रालय के अधीन आती है, जबकि बीएसएफ गृह मंत्रालय के अधीन होती है.

Advertisement

होते हैं ये पद

जहां भारतीय सेना में रैंक लेफ्टिनेंट, मेजर, कर्नल, ब्रिगेडियर, मेजर जर्नल आदि पद शामिल होते हैं वहीं बीएसएफ में पोस्ट कांस्टेबल, हैड कांस्टेबल, एएसआई, डीएआई, आईजी आदि पद होते हैं.

कब और कैसे हुई थी बीएसएफ की स्थापना

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) एक अर्धसैनिक बल  (पैरा मिलिट्री) है, जिसकी स्थापना वर्ष 1965 में हुई थी.

क्या है काम

अर्धसैनिक बल देश में रहकर या सीमा पर देश की सुरक्षा प्रदान करते हैं. अर्धसैनिक बल पूरे देश में आतंकवाद और नक्सलवाद विरोधी अभियानों में भी लगे हुए हैं. इसी के साथ वह वीआईपी सिक्योरिटी में भी मुख्यरूप से अर्धसैनिक बल ही होते हैं.

क्यों गई थी स्थापना 

बीएसएफ की स्थापना पाकिस्तान तथा बांग्लादेश के साथ अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं को सुरक्षित बनाने के लिए की गई थी. 'सीमा सुरक्षा बल' के गठन से पहले इन सीमाओं पर संबंधित राज्य की सशस्त्र पुलिस तैनात थी. जिसके बाद एक ऐस सेना की स्थापना की जो  सीमाओं की सुरक्षा के लिए थल सेना की तरह प्रशिक्षित हो तथा सीमा पार अपराध को रोकने के लिए पुलिस की तरह कार्य करें. 1 दिसबंर, 1965 को के. एफ. रुस्तमजी के कुशल नेतृत्व में 'सीमा सुरक्षा बल' का गठन किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement