Advertisement

कैशलेस इंडिया को मजबूत करेगा 'भीम' ऐप, पीएम मोदी ने किया है ऐलान

डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए और इंडिया को कैश फ्री करने के लिए शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोबाइल ऐप भीम लॉन्च किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भीम ऐप लॉन्च किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भीम ऐप लॉन्च किया
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

नोटबंदी के बाद से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए और इंडिया को कैश फ्री करने के लिए शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोबाइल ऐप भीम लॉन्च किया है.

डिजिटल लेनदेन के लिए भीम ऐप! मोदी बोले- अब आपका अंगूठा बनेगा आपका बैंक

क्या है BHIM APP?
BHIM APP का पूरा नाम 'भारत इंटर फेस फॉर मनी' है. यह UIP बेसड पेमेंट सिस्टम पर काम करेगा और इसके जरिए ऑनलाइन पेमेंट आसानी से की जा सकेगी. इस ऐप की खास बात ये है कि यह बिना इंटरनेट के भी काम करेगा. इस ऐप में यूजर्स को बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड जैसे इंर्फोमेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी. भीम को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने डेवलप किया है.

Advertisement

नोटबंदी के ठीक 50 दिन बाद आज कहां खड़े हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी?

हिंदी-अंग्रेजी में उपलब्ध, एंड्रॉयड पर कर रहा काम
भीम एप को यूज करने के लिए आपको एंड्रॉयड फोन या आईफोन चाहिए होगा. यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. पिछले कुछ समय में जितने फोन लॉन्च हुए हैं, उन सभी पर ये एप डाएनलोड की जा सकती है.

वहीं, इसके बारे में सरकार की ओर से कुछ गलत फैक्ट्स पेश हुए हैं. उसके मुताबिक, यह एप एंड्रॉयड वर्जन 8 पर चलेगी. लेकिन अभी मार्केट में एंड्रॉयड का वर्जन 7 चल रहा है. इस टेक्नीकल मुद्दे पर कंफ्यूज न हों. इंडिया टुडे ने इस एप को चेक किया है और ये हाल में लॉन्च हुए सभी एंड्रॉयड फोन पर काम कर रही है.

इस एप को यूज करने के लिए आपको बैंक अकाउंट और फोन में इंटरनेट कनेक्शन चाहिए होगा. फिलहाल यह ऐप हिंदी और अंग्रेजी को सपोर्ट करेगा. जल्दी ही क्षेत्रीय भाषाएं भी इसमें जुड़ेंगी.

जानें क्या है भीम ऐप, कैसे आप फिर हो गए 'अंगूठाछाप'!

Advertisement
कैसे काम करेगा भीम
- इससे पैसे भेजने के लिए आपको सिर्फ एक बार अपना बैंक अकाउंट नंबर रजिस्टर करना होगा और एक UPI पिनकोड जनरेट करना होगा.
- इसके बाद आपका मोबाइल नंबर ही पेमेंट एड्रेस होगा. हर बार अकाउंट नंबर डालने की जरूरत नहीं होगी.
- एप के होम स्क्रीन पर जाकर आपको पैसे भेजने के ऑप्शन को चुनना होगा.
- अब रिसीवर का मोबाइल नंबर या आधार नंबर या फिर पेमेंट एड्रेस डालें.
- इसके आपको भेजे जाने वाली रकम डालनी होगी.
- अब आपका पहले से तय बैंक अकाउंट सामने आ जाएगा.
- अब आपको UPI पिन डालना होगा.
- QR कोड स्कैन करके भी आप किसी को पेमेंट भेज सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ QR कोड स्कैन करना होगा.

ये भी जानें :
- किसी भी फोन से USSD कोड *99# डायल कर इस ऐप को ऑपरेट किया जा सकता है. ये बिना इंटरनेट के भी काम करेगा.
- 24 घंटे में कम से कम 10,000 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 20,000 रुपये तक ट्रांसफर कर सकते हैं.
- आप भीम एप से अपने बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं.
- इस एप के साथ आप फोन नंबर्स के अलावा कस्टम पेमेंट एड्रेस को भी जोड़ सकते हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement