Advertisement

PM बनने के बाद पहली बार संघ की बैठक में शामिल होंगे मोदी, देंगे काम का लेखाजोखा

सत्ता संभालने और प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार संघ की बैठक में शामिल हो सकते हैं. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और उससे जुड़े संगठनों की 02-04 सितंबर होने जा रही बैठक में मोदी सरकार के काम का लेखाजोखा पेश कर सकते हैं. समन्वय समिति की बैठक में संघ और बीजेपी की भविष्य के एजेंडे पर भी चर्चा होगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

सत्ता संभालने और प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार संघ की बैठक में शामिल हो सकते हैं. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और उससे जुड़े संगठनों की 02-04 सितंबर होने जा रही बैठक में मोदी सरकार के काम का लेखाजोखा पेश कर सकते हैं. समन्वय समिति की बैठक में संघ और बीजेपी की भविष्य के एजेंडे पर भी चर्चा होगी.

Advertisement

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत, संगठन के सभी वरिष्ठ नेता और आरएसएस से जुड़े अनेक संगठनों के प्रमुख हिस्सा लेंगे. बैठक में बीजेपी सहित संघ के संगठनों के बीच समन्वय बनाने पर विचार विमर्श होगा.

जनता का फीडबैक
बीजेपी के एक नेता ने बताया कि मोदी, जो संघ के स्वयंसेवक हैं, इस बैठक में उपस्थित हो सकते हैं. लेकिन उन्होंने इससे अधिक कुछ कहने से इनकार कर दिया. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी बैठक में आएंगे. बताया जाता है कि बीजेपी और संघ के बीच समन्वय का उद्देश्य सरकार को जमीनी स्तर पर काम कर रहे आरएसएस के संगठनों की ओर से फीडबैक उपलब्ध कराना है, जिससे कि वह अपनी योजनाओं और कार्यक्रमों में और सुधार कर सके.

चिंताओं और कमियों पर भी बात
बैठक के दौरान बीजेपी और संघ के शीर्ष नेता सरकार की उपलब्धियों के साथ ही उसकी कमियों पर भी चर्चा करेंगे. कहा जा रहा है कि इस बैठक का आयोजन इसलिए भी किया गया है कि संघ और उससे जुड़े संगठन सरकार के प्रति अपनी चिंताओं और उसकी कमियों पर सार्वजनिक रूप से उठाने की बजाय, सीधे सरकार से जुड़े मुख्य लोगों के सामने ही रखें.

Advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इस बैठक के आयोजन को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. संघ से जुड़े कुछ संगठनों और उनके नेताओं ने सरकार के भूमि अध्यादेश का सार्वजनिक तौर पर विरोध जताया है, जिससे उसे असहज स्थिति का सामना करना पड़ा.

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement