Advertisement

दो साल में चौथी बार अमेरिका जाएंगे मोदी, स्टेट विजिट पर ओबामा करेंगे खातिरदारी

स्टेट विजिट दो देशों के रिश्तों को मजबूत करने का सबसे अहम रास्ता माना जाता है. इससे पहले स्टेट विजिट के तौर पर साल 2009 में मनमोहन सिंह गए थे.

ब्रजेश मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो साल में चौथी बार अमेरिका के दौरे पर जाने वाले हैं. वह 7-8 जून को संभावित ये दौरा द्विपक्षीय वार्ता के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है. पीएम मोदी पहली बार वाशिंगटन के स्टेट विजिट पर होंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस मुलाकात को लेकर उत्सुकता जताई है.

स्टेट विजिट दो देशों के रिश्तों को मजबूत करने का सबसे अहम रास्ता माना जाता है. इससे पहले स्टेट विजिट के तौर पर साल 2009 में मनमोहन सिंह गए थे. ओबामा ने चीनी राष्ट्रपति हू जिंताओं का 2011 और शी जिनपिंग का 2015 में स्टेट विजिट के दौरान स्वागत किया था. इनके अलावा ब्रिटेन, फ्रांस, मैक्सिको और साउथ कोरिया के प्रमुख भी स्टेट विजिट पर जा चुके हैं.

Advertisement

ओबामा के कार्यकाल की आखिरी स्टेट विजिट!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्टेट विजिट से बराक ओबामा अपने कार्यकाल में भारत-अमेरिका के संबंधों को एक बेहतर मुकाम पर ले जाना चाहेंगे, क्योंकि यह राष्ट्रपति के तौर पर उनके कार्यकाल में किसी नेता की आखिरी स्टेट विजिट होगी. सूत्रों के मुताबिक, बराक ओबामा अपना कार्यकाल खत्म होने से पहले मोदी से मिलना चाहते थे.

..तो पहली बार पूरी तरह अमेरिका पर होगा फोकस
पीएम मोदी और ओबामा की ये मुलाकात के अमेरिका के 'एशिया फोकस' और भारत की 'लुक ईस्ट' पॉलिसी पर चर्चा के लिहाज से बेहद खास होगी. प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का यह चौथा अमेरिकी दौरा है, हालांकि इसके पहले वह संयुक्त राष्ट्र, सिलिकॉन वैली और न्यूक्लियर समिट में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका गए थे, लेकिन इस बार उनका दौरा पूरी तरह अमेरिका पर ही फोकस होगा, जो दोनों देशों के संबंधों के लिहाज से मील का पत्थर साबित हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement