Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक‍

संसद में सरकार और विपक्ष में गतिरोध दूर करने की लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन भी आज कोशिश करेंगी. गौरतलब है कि सुमित्रा महाजन ने अपने घर पर दोनों पक्षों के बड़े नेताओं को लंच का न्यौता दिया है.

पंकज श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संसद में सरकार की रणनीति पर मंथन करेंगे. PM मोदी बैठक के लिए संसद भवन पहुंच चुके हैं जहां वो अपने मंत्रियों के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे. वहीं संसद में सरकार और विपक्ष में गतिरोध दूर करने की लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन भी आज कोशिश करेंगी. गौरतलब है कि सुमित्रा महाजन ने अपने घर पर दोनों पक्षों के बड़े नेताओं को लंच का न्यौता दिया है.

Advertisement

वहीं दूसरी तरफ बजट सत्र में सरकार से निपटने के लिए लोकसभा में कांग्रेस के सांसदों की भी आज सुबह सवा दस बजे बैठक होने की संभावना है. इस बैठक में कांग्रेसी नेता संसद में सरकार को घेरने की रणनीति बनाएंगे. इस बैठक में सोनिया और राहुल गांधी दोनों के शामिल होने की संभावना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement