Advertisement

कांग्रेस से PM मोदी का सवाल- 90 हजार सैनिक थे कब्जे में, PAK से क्यों नहीं लिया करतारपुर

बांग्लादेश मुक्ति संग्राम को याद करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब भारत की सेना ने 90 हजार पाकिस्तानी सैनिकों को बंदी बनाया था तो भारत-पाकिस्तान से करतारपुर वापस ले सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.

NCC कैडेट्स की रैली में पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो-एएनआई) NCC कैडेट्स की रैली में पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो-एएनआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

  • करतारपुर कांग्रेस से पीएम मोदी का सवाल
  • 'तब PAK वापस ले सकते थे करतारपुर'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जब पाकिस्तान के 90 हजार सैनिक हमारे कब्जे में थे भारत ने उनके एवज में करतारपुर साहिब को वापस क्यों नहीं लिया. दिल्ली में एनसीसी की सालाना रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश का बंटवारा किन परिस्थितियों में हुआ वे इस पर नहीं जाना चाहते हैं.

Advertisement

पीएम ने कहा कि किनके स्वार्थों की वजह से बंटवारा हुआ इस पर जाने की जरूरत नहीं है. लेकिन बंटवारे के वक्त कागज पर एक लकीर खींच दी गई है और इस लकीर ने करतारपुर गुरुद्वारे को पाकिस्तान में कर दिया.

कांग्रेस की सरकार से पीएम का सवाल

पीएम ने कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकरों से सवाल पूछते हुए कहा कि आखिर ऐसा होने क्यों दिया गया. दशकों तक सिख श्रद्धालु वहां जाने के लिए इंतजार करते रहे. लेकिन उनकी सरकार ने सालों पुरानी समस्या का समाधान कर सिख श्रद्धालुओं के लिए करतारपुर कॉरिडोर का रास्ता खोला.

पढ़ें: राजद्रोह का आरोपी शरजील इमाम जहानाबाद से गिरफ्तार, असम पर दिया था भड़काऊ बयान

वापस ले सकते थे करपारपुर

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब पाकिस्तान के 90 हजार सैनिकों को हमारी सेना ने बंदी बनाया था, वो हमारी सेना के कब्जे में थे, देश उन्हें छोड़ने के लिए कुछ भी शर्तें तय करता, जो चाहे वो निकलवा सकता था. जब 90 हजार पाकिस्तानी सैनिक हमारे कब्जे में थे तो हम करतारपुर साहिब वापस ले सकते थे, लकीर बदल सकते थे. लेकिन ये भी नहीं किया गया.

Advertisement

पढ़ें: NCC कैडेट्स से बोले PM मोदी- 10 दिन में PAK को धूल चटा सकती है सेना

भारत के पुराने वायदे को पूरा करने के लिए CAA

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद से आजाद भारत ने पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान के हिंदुओं, सिखों और अन्य अल्पसंख्यकों से ये वादा किया था कि अगर उनको जरूरत होगी तो वो भारत आ सकते हैं. पीएम ने कहा कि यही इच्छा महात्मा गांधी की भी थी और इसी मुद्दे को लेकर 1950 में नेहरू-लियाकत समझौता भी हुआ था. पीएम ने कहा कि ऐसे लोगों के साथ हुए ऐतिहासिक अन्याय को रोकने के लिए भारत के पुराने वादे को पूरा करने के लिए आज बीजेपी सरकार CAA लेकर आई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement