Advertisement

रिटायर्ड राज्यसभा सांसदों से बोले PM मोदी- तीन तलाक पर आपका साथ बनाता यादगार

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने सदन में सांसदों के प्रदर्शन और सदन को बाधित करने का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि रिटायर हो रहे सांसद कुछ ऐतिहासिक मौकों का गवाह नहीं बन पाए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
नंदलाल शर्मा
  • नई दिल्ली ,
  • 28 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

राज्यसभा से रिटायर हो रहे सांसदों को विदाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सदन में जारी गतिरोध को लेकर टीस साफ नजर आ आई. बुधवार को सांसदों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग रिटायर हो रहे हैं वे तीन तलाक बिल की ऐतिहासिक प्रक्रिया का हिस्सा नहीं हो पाएंगे, जबकि नए लोगों को इसका मौका मिलेगा.

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने सदन में सांसदों के प्रदर्शन और सदन को बाधित करने का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि रिटायर हो रहे सांसद कुछ ऐतिहासिक मौकों का गवाह नहीं बन पाए.

Advertisement

उन्होंने कहा कि ये बेहतर होता अगर रिटायर हो रहे सांसद सार्थक बहसों में हिस्सा लेते. मोदी ने कहा कि ये अच्छा होता कि आप लोग आने वाले तीन तलाक बिल जैसे ऐतिहासिक विधयेकों का हिस्सा होते.

मोदी ने कहा कि सब लोग पीजे कुरियन के मुस्कुराते चेहरे को मिस करेंगे. उन्होंने शानदार तरीके से सदन को चलाया. प्रधानमंत्री ने सांसदों को विदाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement