Advertisement

कोझिकोड में PM मोदी का संबोधन, बीजेपी के इतिहास से केरल को जोड़ा, केरलवासियों की तारीफ की

केरल के कोझीकोड में पीएम नरेंद्र मोदी विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि केरल के नाम में पवित्रता का भाव झलका है. केरल के लोग दुनिया भर में आदर के भाव से देखे जाते हैं और ये श्रद्धा केरल की भू-भाग की वजह से है.

सबकी नजरें पीएम के भाषण पर रहेंगी सबकी नजरें पीएम के भाषण पर रहेंगी
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

केरल के कोझीकोड में पीएम नरेंद्र मोदी विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि केरल के नाम में पवित्रता का भाव झलका है. केरल के लोग दुनिया भर में आदर के भाव से देखे जाते हैं और ये श्रद्धा केरल की भू-भाग की वजह से है. उन्होंने कहा कि खाड़ी देशों में वो केरल के लोगों से मिले, सबके मुंह से तारीफ केरल की तारीफ सुनी. केरल के कोझिकोड में मंच पर पहुंचते ही पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया. मंच पर बीजेपी के सीनियर नेता लाल कृष्ण आडवाणी भी मौजूद हैं.

Advertisement


इधर, सरकार पर पाकिस्तान पर कार्रवाई करने का दबाव भी बढ़ चुका है, ऐसे में सबकी नजरें पीएम के भाषण पर रहेंगी. इस बीच तीनों सेना प्रमुखों ने पीएम मोदी से मुलाकात की. बैठक में पीएम ने तीनों सेना प्रमुखों से सुरक्षा के हालातों का जायजा लिया. 

आज मुझे इस धरती पर दोबारा आने का मौका मिला है. कुछ साल पहले इसी मैदान पर पॉलिटिकल रैली करने का सौभाग्य मिला था. हैलिपैड से लेकर यहां तक पूरे रास्ते पर ह्यूमन चेन नहीं, बल्कि ह्यूमन वॉल देखा. अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि आज से 50 साल पहले पंडित दीन दयाल उपाध्याय यहीं पर अध्यक्ष बनाए गए थे. 50 साल पहले अखबार के किसी कोने जनसंघ की ये खबर छपी होगी या नहीं ये नहीं पता. उस समय के पॉलिटिकल पंडितों को आश्चर्य हुआ होगा. लेकिन विविधता से भरे इस देश ने अब इसे सबसे बड़ी पार्टी बना दिया है और देश की सेवा करने का अवसर दिया वो भी पूर्ण बहुमत के साथ ये मौका दिया है.

Advertisement

चल रही BJP नेशनल काउंसिल की बैठक
पीएम मोदी बीजेपी की नेशनल काउंसिल की मीटिंग में भाग लेने के लिए कोझीकोड में होंगे. मीटिंग शुक्रवार को शुरू हो चुकी है और इसमें बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व सहित 1700 नेता शामिल हो रहे हैं. मोदी शनिवार और रविवार को बैठक में शामिल रहेंगे. इस दौरान उरी हमले को लेकर चर्चा हो सकती है. भारत की सुरक्षा और विदेश नीति पर सरकार नया रूप अख्तियार कर सकती है. राष्ट्रीय परिषद बीजेपी की सबसे बड़ी डिसिजन मेकिंग बॉडी है.

अमित शाह पहले से हैं कोझीकोड में
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पहले ही कोझीकोड पहुंच चुके थे. कोझीकोड में अमित शाह के पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. तीन दिनों की बैठक में बीजेपी के वरिष्ठ नेता, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, बीजेपी के केंद्रीय मंत्री, लोकसभा और राज्यसभा के सांसद और बीजेपी के विधायक शामिल हो रहे हैं. बीजेपी जनसंघ के अध्यक्ष रहे दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी मना रही है. इस बैठक में दीनदयाल उपाध्याय के गरीबों के विकास के एजेंडा को आगे बढ़ाने पर भी बात होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement