Advertisement

PM मोदी सरहद पर जवानों के साथ मना सकते हैं दिवाली

नरेंद्र मोदी ऐप पर एक विशेष मॉड्यूल शुरू किया गया है, जिसमें लोग सेना को अपनी शुभकामनाएं और हाथ से लिखे संदेशों को भेज सकते हैं. #Sandesh2Soldiers अभियान से लोगों और सेना के बीच संवाद बढ़ने की उम्मीद है.

पीएम मोदी पीएम मोदी
मंजीत नेगी/सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

यह पहली बार नहीं है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली के मौके पर सेना की चर्चा की हो. मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद अपनी पिछली दो दीवाली सेना के जवानों के साथ सरहद पर मना चुके हैं. पीएम के नए संदेश से साफ है कि इस बार भी मोदी सरहद पर तैनात जवानों के साथ दिवाली खास तरीके से मनाने की तैयारी में हैं.

Advertisement

'आज तक' को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक फिलहाल पीएम मोदी के सरहद पर जाने के कार्यक्रम को बेहद गोपनीय रखा गया है. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद फिलहाल भारत-पाकिस्तान सरहद पर सेनाएं और तमाम सुरक्षा बल ऑपरेशनल रेडिनेस मोड में हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री कार्यालय ने फिलहाल सेना से किसी तरह के खास इंतजाम नहीं करने के लिए कहा है.

सेना ने जम्मू-कश्मीर में सरहद पर पीएम के दौरे को लेकर अपनी तैयारियां चाक-चौबंद की हैं. पीएम 30 अक्टूबर को सुबह दिल्ली से वायुसेना के खास विमान से सरहद पर जा सकते हैं. पीएम मोदी सरहद पर जवानों के साथ चाय नाश्ता करेंगे. पीएम का दिवाली कार्यक्रम सुरक्षा कारणों से 2 से 3 घंटे का ही होगा. पीएम मोदी सर्जिकल स्ट्राइक की तरह ही दिवाली के दिन अचानक सरहद पर जवानों के बीच पहुंच कर उन्हें चौंका सकते हैं.

Advertisement

पीओके में सर्जिकल ऑपरेशन के बाद भारत-PAK सरहद पर तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवानों के लिए नया अभियान शुरू किया है, जिसके जरिए लोग सरहद पर तैनात जवानों को दिवाली पर अपनी शुभकामनाएं और संदेश भेज सकते हैं. नरेंद्र मोदी ऐप पर (mygov.in) के जरिए #Sandesh2Soldiers अभियान के माध्यम से संदेश भेजे जा सकते हैं.

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट कर कहा ‘मैं अपना #Sandesh2Soldiers भेजता हूं. आप भी ऐसा कर सकते हैं. आपकी शुभकामनाएं निश्चित रूप से हमारे जवानों को बेहद खुशी पहुंचाएंगी.' उन्होंने ट्वीट किया ‘इस दिवाली आइए अपनी बहादुर सेना को याद करें, जो निरंतर हमारे देश की रक्षा करते हैं. जय हिंद.’ प्रधानमंत्री ने कहा ‘जब सवा करोड़ लोग जवानों के साथ खड़े होंगे, तो उनकी ताकत सवा करोड़ बार बढ़ेगी.’

नरेंद्र मोदी ऐप पर एक विशेष मॉड्यूल शुरू किया गया है, जिसमें लोग सेना को अपनी शुभकामनाएं और हाथ से लिखे संदेशों को भेज सकते हैं. #Sandesh2Soldiers अभियान से लोगों और सेना के बीच संवाद बढ़ने की उम्मीद है. यह अभियान पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र में आतंकवादी लॉन्च पैड पर भारतीय सेना के ऑपरेशन और सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच सामने आया है. हाल में भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की थी कि जवानों से मिलने पर वह उनकी सराहना करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement