Advertisement

दिल्ली में भी रिसेप्शन देंगे प्रियंका-निक, PM मोदी होंगे शामिल: रिपोर्ट

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस जोधपुर में शादी करने के बाद दिल्ली में एक र‍िसेप्शन देंगे, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी भी श‍िरकत करेंगे.

एयरपोर्ट पर निक-प्रियंका एयरपोर्ट पर निक-प्रियंका
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

रणवीर सिंह - दीपिका पादुकोण के बाद अब एक बॉलीवुड में एक और शादी होने जा रही है. प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकन सिंगर निक जोनस राजस्थान के जोधपुर में 2 दिसंबर को सात फेरे लेंगे. शादी में बेहद चुनिंदा लोग ही शामिल हो रहे हैं.  

इस बीच पिंकविला ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि प्रियंका और निक 4 दिसंबर को दिल्ली में भी एक रिसेप्शन देंगे. इस रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी शामिल होने की बात कही गई है. प्रधानमंत्री के अलावा इसमें तमाम दूसरे राजनेताओं को भी मेहमान के तौर पर न्योता भेजा गया है. रिसेप्शन में प्रियंका और निक के परिवार के सदस्य भी शामिल होंगे. हालांकि, प्रधानमंत्री के रिसेप्शन में शामिल होने को लेकर कोई आध‍ि‍कार‍िक जानकारी नहीं है. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में ये भी बताया है कि विधानसभा चुनावों में व्यस्त होने के कारण प्रधानमंत्री जोधपुर में ही प्रियंका और निक जोनस से मिलेंगे.

Advertisement

जोधपुर में शादी

प्र‍ियंका ने देश के खूबसूरत शहर जोधपुर (राजस्थान) को शादी के लिए चुना है. प्र‍ियंका का ये देसी अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. यही वजह है कि जब प्रि‍यंका, न‍िक संग गुरुवार सुबह जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचीं तो उन्हें देखने के लिए फैंस और मीड‍िया की भीड़ जुट गई. फैंस ने प्र‍ियंका और निक का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया. खास वेलकम को देखकर देसी गर्ल ने हाथ जोड़कर लोगों का शुक्रिया अदा किया.

सात फेरे लेने जोधपुर पहुंचीं प्र‍ियंका, फैंस ने यूं किया स्वागत

शादी में शामिल होने के लिए न‍िक के भाई जो जोनस और अपनी पार्टनर और हॉलीवुड स्टार सोफी टर्नर, और कुछ दूसरे मेहमान जोधपुर पहुंच गए हैं. सबसे खास बात ये है कि व‍िदेशी मेहमानों ने भी देसी अंदाज अपनाया. हाल ही में हुई गणेश पूजा में जोनस पर‍िवार इंड‍ियन अटायर में नजर आया.

Advertisement

न‍िक-प्र‍ियंका की शादी 2 द‍िसंबर को होगी. उसके पहले मेहंदी और संगीत की रस्म का आयोजन किया जाएगा. जोधपुर के सभी फंक्शन शाही अंदाज में होने की चर्चा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement