Advertisement

मंगोलिया की मॉनेस्ट्री का PM मोदी ने किया दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगोलिया के दौरे पर हैं. रविवार को मोदी ने राजधानी उलान बटोर में गैनदन तेग्चिलेन मठ का दौरा कर हंबा लामा को बोधि वृक्ष का एक पौधा भेंट किया.

मॉनेस्ट्री में पीएम मोदी मॉनेस्ट्री में पीएम मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2015,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगोलिया के दौरे पर हैं. रविवार को मोदी ने राजधानी उलान बटोर में गैनदन तेग्चिलेन मठ का दौरा कर हंबा लामा को बोधि वृक्ष का एक पौधा भेंट किया.

मोदी मंगोलिया की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. वह भगवान बुद्ध को समर्पित गिर तीर्थस्थल पर गए. हंबा लामा डी चोइजाम्त्स प्रधानमंत्री का हाथ पकड़कर उन्हें वज्र तारा मंदिर में लेकर गए, जहां भारतीय नेता ने प्रार्थना की.

Advertisement

मोदी को मंदिर के उस पुस्तकालय में ले जाया गया, जहां प्राचीन पवित्र पुस्तकें रखी हुई हैं. प्रधानमंत्री ने जनराएसाग मठ की परिक्रमा की. उन्होंने हंबा लामा को बोधि वृक्ष का एक पौधा भेंट किया.

गैनदन मंगोलिया का सबसे बड़ा और बेहद महत्वपूर्ण मठ है. 19वीं सदी के मध्यकाल में निर्मित यह एकमात्र ऐसा मठ है, जहां कम्युनिस्ट काल के दौरान भी बौद्ध परंपराएं जारी रहीं.

इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement