Advertisement

लाल किले पर जोधपुरी साफा पहन कर PM मोदी ने फहराया तिरंगा

समाजसेवी और साफा के पुराने व्यवसायी अजय शर्मा का कहना है कि प्रधानमंत्री के जोधपुरी साफा पहनकर लाल किले से देश को संबोधित करने से पूरे राजस्थान और खासकर जोधपुर का मान बढ़ा है.

जोधपुरी साफा बांधे पीएम मोदी जोधपुरी साफा बांधे पीएम मोदी
शरत कुमार/सुरभि गुप्ता
  • जोधपुर,
  • 16 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से जोधपुर का प्रसिद्ध गजशाही साफा धारण कर देश को संबोधित किया. प्रधानमंत्री के लिए विशेष रूप से पांच साफों को 15 दिन पहले ही जोधपुर से नई दिल्ली प्रधानमंत्री निवास पर भेजा गया था.

पीएम ने खुद पसंद किया साफा
पीएम को साफा बांधने के लिए एक आदमी को भी जोधपुर से ही भेजा गया गया था. जोधपुर से बीजेपी के शहर विधायक कैलाश भंसाली ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अलग-अलग तरह के साफों को पीएम निवास भेजा गया था. उन पांच साफों में से प्रधानमंत्री मोदी ने नौ मीटर लंबे केसरिया पट्टी वाले गजशाही साफे को पसंद किया.

Advertisement

पूर्व नरेश गज सिंह ने किए साफों पर प्रयोग
बताया जाता है कि विदेश में पढ़ाई कर 70 के दशक में जोधपुर लौटे पूर्व नरेश गज सिंह ने कई तरह के साफों को देखा और उन पर काम किया. इनमें सू्ती कपड़ों को सफेद, हरा, केसरिया, गुलाबी, पीले और लाल रंग की पट्टियों में ऐसा रंगा जाता है कि एक साथ एक कपड़े कई रंग में दिखते हैं.

खुशी के मौकों पर साफा बांधने की परंपरा
जोधपुर साफों के विशेषज्ञ शेरसिंह साफा ने बताया कि गज सिंह ने अपने प्रयोग के दौरान पांच रंगों का साफा बनाया. बाद में इस तरह के साफों को गजशाही साफे के नाम से जाना गया. इसमें कई प्रयोग हुए और अब ये साफे कई रंगों के होते हैं. खुशी के मौकों पर मारवाड़ में साफा बांधने का रिवाज है.

Advertisement

सही तरीके से नहीं बांधा गया पीएम को साफा
समाजसेवी और साफा के पुराने व्यवसायी अजय शर्मा का कहना है कि प्रधानमंत्री के जोधपुरी साफा पहनकर लाल किले से देश को संबोधित करने से पूरे राजस्थान और खासकर जोधपुर का मान बढ़ा है. हालांकि जोधपुर के साफा विशेषज्ञों का कहना है कि पीएम के साफे को सही तरीके से नहीं बांधा गया था. उसे काफी टाइट कर दिया गया था, साथ ही ऊपर से दबा देने से इसका सही प्रभाव उभर कर सामने नहीं आ पाया.

जब पहली बार पीएम ने बांधा जोधपुरी साफा
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री ने इसे अपनी सुविधा के अनुसार बदलाव करवाकर बंधवाया था. पहली बार जब पीएम मोदी ने लाल किले पर झंडा फहराया था, तब भी जोधपुरी साफा ही पहना था, जिसे लेकर बीजेपी के सांसद ओम मोथुर जोधपुर से गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement