Advertisement

तिब्बती PM बोले- गलवान पर चीन का अधिकार नहीं, गलत दावा कर रही है चीनी सरकार

पीएम लोबसंग सांगेय ने कहा कि अहिंसा भारत की परंपरा है और यहां इसका पालन होता है. वहीं, चीन अहिंसा की बातें तो करता है, लेकिन पालन नहीं करता.

तिब्बत की निर्वासित सरकार के प्रधानमंत्री लोबसंग सांगेय तिब्बत की निर्वासित सरकार के प्रधानमंत्री लोबसंग सांगेय
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2020,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST

  • चीन अहिंसा की बस बातें करता है, पालन नहींः पीएम सांगेय
  • जब तक तिब्बत का मुद्दा हल नहीं होता तब तक रहेगा तनाव

तिब्बत की निर्वासित सरकार के पीएम लोबसंग सांगेय ने कहा कि गलवान वैली पर चीन का अधिकार नहीं है. अगर चीनी सरकार ऐसा दावा कर रही है तो ये गलत है. गलवान नाम ही लद्दाख का दिया हुआ है, फिर ऐसे दावों का कोई मतलब नहीं रह जाता है.

Advertisement

पीएम लोबसंग सांगेय ने कहा कि अहिंसा भारत की परंपरा है और यहां इसका पालन होता है. वहीं, चीन अहिंसा की बातें तो करता है, लेकिन पालन नहीं करता. वो हिंसा का पालन करता है. इसका सबूत तिब्बत है. चीन ने हिंसा के दम पर ही तिब्बत पर कब्जा किया है.

इस विवाद से निपटने को लेकर सांगेय ने कहा कि तिब्बत को जोन ऑफ पीस बनाना होगा. दोनों सीमाएं आर्मी फ्री होनी चाहिए, तभी शांति होगी. भारत और चीन के बीच तिब्बत है और जब तक तिब्बत का मुद्दा हल नहीं होता, तब तक तनाव की स्थिति बनी रहेगी.

तिब्बत की निर्वासित सरकार के PM बोले- लद्दाख भारत का हिस्सा, सीमा पर शांति जरूरी

उन्होंने कहा कि चीन एशिया में नंबर-1 बनना चाहता है. एशिया में उसका मुकाबला भारत, इंडोनेशिया और जापान से है, इसलिए वो हथेली की 5 फिंगर्स (लद्दाख, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, नेपाल, भूटान) को काबू करना चाहता है. पहले उसने डोकलाम में नापाक हरकत की, अब लद्दाख में अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं. उधर, नेपाल से भी भारत के रिश्ते थोड़े बिगड़ गए हैं.

Advertisement

पीएम सांगेय ने कहा कि आर्थिक मोर्चो पर चीन को सबक सिखाया जा सकता है, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा और आर्थिक रुचि में से आपको चुनना है. राष्ट्रीय सुरक्षा सबसे ऊपर है. पीएम मोदी ने कुछ करार रद्द करके चीन को संदेश दे दिया है. सांगेय ने कहा कि भारत-चीन के बीच जो व्यापार चल रहा है, उससे चीन को डबल, ट्रिपल फायदा हो रहा है. ऐसे में व्यापार पर नियंत्रण से असर होना स्वाभाविक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement