Advertisement

जयमाला के बाद प्रिंस-युविका ने किया एक दूसरे को KISS, वीडियो वायरल

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने शादी कर ली है. दोनों की शादी के वीडियो और फोटो काफी वायरल हो रहे हैं.

युविका-प्रिंस युविका-प्रिंस
मोनिका गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी शुक्रवार रात शादी के बंधन में बंध गए. दोनों की शादी मुंबई के एक होटल में हुई.  दोनों की जयमाला का एक वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों एक-दूसरे को किस करते हुए नजर आ रहे हैं.

जब सबके सामने किया किस

शादी में प्रिंस-युविका रोमांटिक नजर आए. प्रिंस ने जयमाला डालने के बाद युविका को किस किया तो वहीं युविका भी पीछे नहीं रहीं. उन्होंने भी तुरंत प्रिंस के माथे पर किस किया.

Advertisement

बता दें कि इस शादी में सुनील शेट्टी, तबू, सोहेल खान, रणविजय सिंह और नेहा धूपिया समेत कई सितारों ने शिरकत की.

विदाई के वक्त भावुक हुईं युविका तो प्रिंस ने मैनेज की सिचुएशन

उनकी शादी का एक वीडियो और वायर हो रहा है जिसमें, प्रिंस एक महिला को गले लगा रहे हैं और सामने खड़ी युविका की आंखों में आंसू हैं. जानकारी के मुताबिक, युविका जब विदाई के वक्त भावुक हो गईं तो उनके प्रिंस ने मामला मैनेज किया. उन्होंने भावुक हो रही उनकी मां और बाकियों को संभाला. यह तस्वीर काफी इमोशनल करने वाली है और इसे खूब शेयर किया जा रहा है.

बात करें प्रिंस और युविका की लव स्टोर की तो दोनों की प्रेम कहानी रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस में शुरू हुई थी. यहीं पर दोनों का इश्क परवान चढ़ा और बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद भी यह जोड़ा रिलेशनशिप में बना रहा. लंबे वक्त तक एक दूसरे को डेट करने के बाद प्रिंस और युविका ने एक दूसरे से शादी कर ली है.

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रिंस रोडीज, बिग बॉस और बढ़ो बहू जैसे धारावाहिकों में काम कर चुके हैं. युविका चौधरी 'ओम शांति ओम' फिल्म से लेकर दर्जनों एल्बम में काम कर चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement