Advertisement

वीडियो: जब प्रिंस भरने लगे युविका की मांग और किसी ने कर दिया बर्थडे विश

प्रिंस और युविका की शादी में एक फनी मोमेंट तब आया जब मांग भरने की रस्म के वक्त उनके एक दोस्त ने उन्हें बर्थडे विश कर दिया. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी प्रिंस नरूला और युविका चौधरी
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

एक्टर प्रिंस नरूला और युविका चौधरी शुक्रवार (12 अक्टूबर) को शादी के बंधन में बंध गए. मुंबई के एक होटल में पंजाबी रीति रिवाजों से हुई इस शादी में जब बारी प्रिंस द्वारा युविका की मांग भरने की आई तो सिचुएशन थोड़ी फनी हो गई. असल में जब प्रिंस ने युविका की मांग भरी तो किसी ने कैमरा के पीछे से उन्हें बर्थडे विश कर दिया. तभी एक साथी ने उन्हें कहा कि बर्थडे नहीं है उसका.

Advertisement

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. प्रिंस नरूला और युविका चौधरी बिग बॉस 12 के वक्त से रिलेशनशिप में हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रिंस रोडीज, बिग बॉस और बढ़ो बहू जैसे धारावाहिकों में काम कर चुके हैं. युविका चौधरी 'ओम शांति ओम' फिल्म से लेकर दर्जनों एल्बम में काम कर चुकी हैं.

शादी के मौके पर युविका खूबसूरत लाल रंग की लहंगा चोली पहने नजर आईं जबकि प्रिंस ने शेरवानी पहनी हुई थी. दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है जिसे विदाई की तस्वीर बताया जा रहा है.बात करें प्रिंस और युविका की लव स्टोर की तो दोनों की प्रेम कहानी रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस में शुरू हुई थी. यहीं पर दोनों का इश्क परवान चढ़ा और बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद भी यह जोड़ा रिलेशनशिप में बना रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement