Advertisement

प्रिंस चार्ल्स से शादी के बाद डिप्रेशन में थीं प्रिंसेस डायना, आत्महत्या करने के लिए काटी थी कलाई

माना जा रहा है कि इस 'सुसाइड' टेप को 1991 में एक दोस्त की मदद से रिकॉर्ड किया गया है. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक यह टेप पिछले 20 सालों से एक सीक्रेट था.

प्रिंसेस डायना प्रिंसेस डायना
नंदलाल शर्मा
  • लंदन,
  • 12 जून 2017,
  • अपडेटेड 9:42 PM IST

प्रिंसेस डायना अपनी शादी के बाद बहुत अपसेट थीं और प्रिंस चार्ल्स के साथ शाही शादी के कुछ ही हफ्तों बाद अपनी कलाई काटने की कोशिश की थी. दुनिया भर में लोकप्रिय प्रिंसेस के सीक्रेट टेप्स की ट्रांसक्रिप्ट में यह बात निकलकर आई है.

दरअसल चौंकाने वाला यह खुलासा एक किताब में किया गया है, जो प्रिंसेस डायना की अवसाद से लड़ाई और प्रिंस चार्ल्स के साथ उनके जीवन और उनकी प्रेमिका कैमिला पर आधारित है.

Advertisement

किताब में डायना के हवाले से कहा गया है कि 'मैं बहुत गहरे अवसाद में थी और रेजर ब्लेड से अपनी कलाई काटने की कोशिश कर रही थी.'

माना जा रहा है कि इस 'सुसाइड' टेप को 1991 में एक दोस्त की मदद से रिकॉर्ड किया गया है. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक यह टेप पिछले 20 सालों से एक सीक्रेट था.

अवसाद में थीं प्रिंसेस डायना
हालांकि इन टेपों को एंड्रयू मोर्टन की पुर्नप्रकाशित किताब 'डायनाः हर ट्रू स्टोरी' में उपयोग किया गया है. डायना इन टेपों में अपनी जिंदगी के बारे में बात करते हुए बताती हैं कि हनीमून के दौरान उनकी लाइफ कितनी कष्टप्रद हो गई थी.

डायना कहती हैं, 'मैं बहुत पतली हो गई थी, बहुत ही दुबली. लोग कहने लगे थे कि मेरी हड्डियां दिख रही हैं. अक्टूबर 1981 तक मेरा शरीर बहुत खराब हो चुका था.'

Advertisement

सीक्रेट टेप्स के मुताबिक डायना कहती हैं, 'मैं बहुत गहरे अवसाद में थी और रेजर ब्लेड से अपनी कलाई काटने की कोशिश में थी. मैं इलाज के लिए लंदन आई इसलिए नहीं कि मैं बालमोरल से नफरत करती थी बल्कि मैं बहुत बुरी अवस्था में थी.'

हालांकि मोर्टन ने अपनी असल किताब में प्रिंसेस के सुसाइड करने का जिक्र किया है, लेकिन उसमें दोस्तों का जिक्र नहीं है.

हर समय कैमिला को ढूंढ़ती थी डायना की निगाहें
अब किताब के नए संस्करण में खुलाया हुआ है कि यह डायना ही थीं जिन्होंने खुलकर बताया है कि कैसे उनकी शादी टूटने लगी थी. डायना ने यह भी बताया है कि कैसे वह हमेशा कैमिला पार्कर की तलाश में रहती थी, यहां तक कि जब वह उनकी शादी में एश्ले आई थी, तब भी.

डायना कहती हैं, 'जब मैं एश्ले पहुंची तो मैं कैमिला को खोजने लगी. मुझे मालूम था कि वह यहां मौजूद है.' वो कहती हैं, 'उस रात मैंने सबकुछ खाया, जो मेरी बहन (जेन) को खुश कर सकता था, क्योंकि वह मेरे साथ क्लेरेंस हाउस में रह रही थी.'

डायना के मुताबिक शादी के दिन एक प्रत्याशा और खुशी थी. लोग आपको खुश करने में लगे थे, लेकिन मुझे नहीं लगता था कि मैं खुश थी. डायना ने कहा कि वह चार्ल्स के साथ प्यार में थीं और उनसे नजरें भी नहीं हटा पा रही थीं.

Advertisement

हनीमून के दौरान डायना को आते थे भयावह सपने
मोर्टन ने डायना के हवाले से लिखा है, 'मेरा सोचना था कि मैं दुनिया की सबसे लकी गर्ल हूं. वह (चार्ल्स) अब मेरे साथ रहेगा. क्या मैं अपनी कल्पनाओं को लेकर गलत थी. हालांकि एश्ले जाते हुए मैंने कैमिला को देखा, उसका बेटा कुर्सी पर खड़ा था. उस दिन से मेरे पास बहुत सी भयावह यादें हैं.'

हनीमून के बारे में डायना ने खुलासा किया है कि 'इस दौरान उन्हें बुरे सपने आ रहे थे. रात में कैमिला के सपने आते. मैं पूरी तरह कैमिला को लेकर आसक्त थी. मैं चार्ल्स पर विश्वास नहीं करती थी और हर पांच मिनट पर लगता था कि कहीं वह कैमिला को फोन तो नहीं कर रहे हैं. और सवाल करती कि वह शादी को कैसे हैंडल करेंगे.'

प्रिंसेस डायना अपनी शादी के दौरान और उसके बाद दुनिया भर की मीडिया के लिए एक वस्तु बन गई थीं. चार्ल्स के साथ उनकी शादी 28 अगस्त 1996 को तलाक के साथ खत्म हो गई. अगस्त 1997 में पेरिस में 36 साल की उम्र में डोडी फायेद के साथ एक कार क्रैश में उनकी मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement