Advertisement

एक ऐसी राजकुमारी, जिनकी दुनिया दीवानी थी...

ब्रिटेन की राजकुमारी डायना और उनके पुरूष साथी डोडी अल-फ़ाएद की 31 अगस्‍त 1997 में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी.

Princess Diana Princess Diana

ब्रिटेन की राजकुमारी डायना और उनके पुरूष साथी डोडी अल-फ़ाएद की 31 अगस्‍त 1997 में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी.

1. राजकुमारी डायना का पूरा नाम डायना फ्रांसेज स्‍पेंसर था.

2. पढ़ाई में खास दिलचस्‍पी नहीं रखने वाली डायना को म्‍यूजिक बेहद पसंद था. वो पियानो बजाया करती थी.

3. उन्‍होंने बतौर खानसाम और केजी टीचर के रूप में भी काम किया था.

Advertisement

4. 29 जुलाई, 1981 को प्रिंस चार्ल्स से शादी के बाद लेडी डायना प्रिंसेस डायना बन गईं. दोनों के दो बेटे प्रिंस विलियम्स और प्रिंस हैरी हैं.

5. प्रिंसेस डायना और चार्ल्‍स की शादी को 75 करोड़ लोगों ने देखा था.

6. 28 अगस्त 1996 को इन दोनों का तलाक हो गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement