Advertisement

कानपुर: कॉलेज के प्रिंसिपल समेत पांच लोगों छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप

उत्तर प्रदेश में कानपुर के नवाबगंज इलाके में राजकीय पॉलिटेक्निक के हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं ने कॉलेज के प्रिंसिपल, स्टेनो और अन्य स्टाफ के खिलाफ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • कानपुर,
  • 10 मई 2015,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST

उत्तर प्रदेश में कानपुर के नवाबगंज इलाके में राजकीय पॉलिटेक्निक के हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं ने कॉलेज के प्रिंसिपल, स्टेनो और अन्य स्टाफ के खिलाफ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. इन छात्राओं ने शनिवार को कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा किया.

छात्राओं की शिकायत पर स्वरूपनगर पुलिस स्टेशन में प्रिंसि‍पल, स्टेनो और तीन अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज कर लिया गया. हालांकि अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

Advertisement

सर्कल ऑफिसर आतिश कुमार सिंह ने बताया कि पॉलिटेक्निक के हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं का आरोप है कि शुक्रवार को देर रात हॉस्टल में प्रिंसि‍पल एफआर खान, स्टेनो सीके उपाध्याय ने हॉस्टल के कमरों में तलाशी अभियान के दौरान छात्राओं से छेड़छाड़ की. इस मुद्दे पर शनिवार को पॉलिटेक्निक की सैंकड़ों छात्राओं ने कॉलेज परिसर और परिसर के बाहर सड़क पर काफी हंगामा किया और प्रिंसि‍पल के खिलाफ नारेबाजी भी की. इनकी मांग थी कि सभी आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए.

सिंह ने बताया कि छात्राओं की शिकायत पर खान और उपाध्याय समेत तीन अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है. अगर जांच में आरोप सही पाए गए तो कार्रवाई होगी. फिलहाल अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. इस मामले में प्रिंसिपल खान से संपर्क करने के कई बार प्रयास किए गए, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.

Advertisement

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement