Advertisement

100 का नोट हुआ गुम, प्रिंसिपल ने 12 छात्राओं के कपड़े उतारकर ली तलाशी

कर्नाटक में मांड्या के एक सरकारी स्कूल में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. स्कूल में एक स्टूडेंट ने प्रिंसिपल से अपना 100 रुपये का नोट खो जाने की शि‍कायत की और प्रिंसिपल ने नोट ढूंढने के लिए 12 छात्राओं की कपड़े उतारकर तलाशी ली.

लड़कियों के साथ हुई इस बदसलूकी से उनके अभ‍िभावक गुस्से में हैं लड़कियों के साथ हुई इस बदसलूकी से उनके अभ‍िभावक गुस्से में हैं
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 05 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

कर्नाटक में मांड्या के एक सरकारी स्कूल में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. स्कूल में एक स्टूडेंट ने प्रिंसिपल से अपना 100 रुपये का नोट खो जाने की शि‍कायत की और प्रिंसिपल ने नोट ढूंढने के लिए 12 छात्राओं की कपड़े उतारकर तलाशी ली.

जब बीच सड़क पर कपड़े उतारने लगी लड़की

जबरदस्ती उतरवाए लड़कियों के कपड़े
छात्र की शिकायत मिलने के बाद प्रिंसिपल जयालक्ष्मम्मा क्लास में आईं और उन्होंने स्टूडेंट्स से चोरी के बारे में पूछा. इसके बाद उन्होंने स्टूडेंट्स को क्लास का दरवाजा और खि‍ड़कियां बद करने का आदेश दिया और लड़कियों की तलाशी लेनी शुरू कर दी. तलाशी में जब उन्होंने 100 का नोट नहीं मिला तो उन्होंने 12 लड़कियों को पूरे कपड़े उतारने पर मजबूर किया.

Advertisement

अभिभावकों ने की प्रिंसिपल को हटाने की मांग
इन लड़कियों ने बाद में अपने अभिभावकों को पूरे मामले के बारे में बताया और अभिभावक गुस्से में अगले दिन विरोध जताने स्कूल पहुंच गए. अभिभावकों ने प्रिंसिपल को दोषी प्रिंसिपल को हटाने की मांग की है.

प्रिंसिपल सस्पेंड
कर्नाटक के शिक्षा विभाग ने फिलहाल प्रिंसिपल जयालक्ष्मम्मा को इस मामले की जांच पूरी हो जाने तक सस्पेंड कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement