Advertisement

कैदी ने जेल परिसर में खुद को फांसी लगाई दो सिपाही सस्पेंड

उम्रकैद की सजा काट रहे एक कैदी ने जेल परिसर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. यह घटना उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित केन्द्रीय कारागार में हुई. जेल अधीक्षक ए. के. राय ने बताया कि हत्या के मामले में वर्ष 2006 से बरेली शहर के सीबीगंज क्षेत्र का निवासी नौनी राम (45) जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा था.

aajtak.in
  • बरेली,
  • 24 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST

उम्रकैद की सजा काट रहे एक कैदी ने जेल परिसर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. यह घटना उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित केन्द्रीय कारागार में हुई. जेल अधीक्षक ए. के. राय ने बताया कि हत्या के मामले में वर्ष 2006 से बरेली शहर के सीबीगंज क्षेत्र का निवासी नौनी राम (45) जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा था.

ए. के. राय ने यह भी बताया कि वह कल बैरक के बाहर कुछ कैदियों के साथ काम कर रहा था. इसी बीच, उसने जमीन पर पड़े मोटे तार का टुकड़ा नजर बचाकर उठा लिया और पेड़ पर फंदा डालकर फांसी लगा ली.

Advertisement

उन्होंने बताया कि कैदियों की गिनती के वक्त पता लगा कि नौनी राम लापता है. तलाश किये जाने पर उसका शव पेड़ से लटका मिला. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. राय ने दावा किया कि नौनी राम पिछले कुछ वक्त से मानसिक रूप से परेशान था और उसका बरेली जिला अस्पताल में इलाज भी चल रहा था. उन्होंने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में सिपाही कैलाश चन्द्र और धीरज सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है.

-इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement