Advertisement

केस में देरी से परेशान कैदी ने सत्र न्यायाधीश पर फेंका जूता

पुलिस ने बताया कि लूट के मामले में आरोपी मदन चव्हाण ने न्यायाधीश की तरफ जूता फेंका लेकिन वह उनको नहीं लगा.

कैदी ने जज पर फेंका जूता कैदी ने जज पर फेंका जूता
लव रघुवंशी/BHASHA
  • मुंबई,
  • 10 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

मुंबई की एक सत्र अदालत के जज पर कैदी ने जूता फेंक अपना विरोध दर्ज कराया है. विचाराधीन कैदी ने कथित तौर पर लंबे समय से चल रहे मुकदमे से तंग आकर ये कदम उठाया.

13 साल से जेल में बंद
पुलिस ने बताया कि लूट के मामले में आरोपी मदन चव्हाण ने न्यायाधीश की तरफ जूता फेंका लेकिन वह उनको नहीं लगा. उन्होंने बताया कि चव्हाण 2003 में गिरफ्तारी के बाद आर्थर रोड जेल में बंद है. यह घटना तब हुई जब उसे सत्र अदालत के न्यायाधीश एस वी पाटिल के समक्ष पेश किया गया.

Advertisement

मुकदमे में देरी से परेशान
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चव्हाण मुकदमे में देरी को लेकर काफी परेशान था, जिस कारण उसने ये कदम उठाया. जैसे ही उसने जज की ओर जूता फेंका तुरंत पुलिस ने उसे पकड़ लिया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

कोलाबा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि चव्हाण को इस घटना के मामले में फिर गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आईपीसी की धारा 504 (जानबूझकर अपमान करना) और 353 (लोकसेवक पर हमला) सहित संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement