Advertisement

मुंबई के हैं पृथ्वी शॉ, लेकिन शतक के बाद बिहार में मना जश्न

पृथ्वी के बारे में एक चौंका देने वाला फैक्ट सामने आया है. दरअसल, पृथ्वी का जन्म तो मुंबई में हुआ है लेकिन उनका बिहार से बहुत गहरा नाता है.

Prithvi Shaw (फोटो-AP) Prithvi Shaw (फोटो-AP)
तरुण वर्मा
  • राजकोट,
  • 04 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

18 साल की उम्र में भारत के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले पृथ्वी शॉ की हर जगह तारीफ हो रही है. पृथ्वी शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करते ही शतक जड़ दिया.

पृथ्वी शॉ ने डेब्यू शतक (134 रन) के साथ कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये. 18 साल 329 दिनों की उम्र में पृथ्वी की उपलब्धियां सुर्खियों में हैं.

Advertisement

पृथ्वी के बारे में एक चौंका देने वाला फैक्ट सामने आया है. दरअसल, पृथ्वी का जन्म तो मुंबई में हुआ है लेकिन उनका बिहार से बहुत गहरा नाता है.

पृथ्वी शॉ ने डेब्यू में ही पूरी की शतकों की 'हैट्रिक', अपने नाम किए ये रिकॉर्ड

पृथ्वी शॉ बिहार के गया जिले के मानपुर के रहने वाले हैं. पृथ्वी के पिता पंकज शॉ मूल रूप से मानपुर गांव के हैं. लेकिन, पृथ्वी का जन्म मुंबई के विरार इलाके में 9 नवंबर 1999 को हुआ था.

फिलहाल पृथ्वी के पिता पंकज भी मुंबई में ही रहते हैं. वह पृथ्वी के जन्म से पहले ही मुंबई चले गए थे और वहां कपड़े की दुकान चलाते थे. अब बिहार के गया जिले में मानपुर, शिवचरन लेन में पृथ्वी के दादा अशोक शॉ और दादी रामदुलारी रहती हैं.

Advertisement

इस पारी से पृथ्वी को टेस्ट में मिला चांस, मयंक पर दी गई तरजीह

मानपुर में पृथ्वी के दादाजी अशोक साव कपड़े की दुकान 'बालाजी कटपीस' चलाते हैं. पृथ्वी का टीम इंडिया के लिए चयन होने पर उनके दादा अशोक साव बधाई देने मुंबई भी गए थे.

डेब्यू शतक लगाने के बाद पृथ्वी की दादी की आंखे खुशी से नम हो गई. पृथ्वी के शतक लगाने के बाद उनके पैतृक निवास स्थान पर पड़ोसी भी फूले नहीं समा रहे हैं. लोगों ने ढोल बाजे के साथ पृथ्वी के दादा अशोक शॉ को मिठाई खिलाई और बधाइयां दीं.

पृथ्वी डेब्यू में शतक जड़ने वाले दुनिया के चौथे सबसे युवा बल्लेबाज

बता दें कि पृथ्वी अपने पदार्पण टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले चौथे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. इस सूची में पृथ्वी से पहले बांग्लादेश के क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद अशरफुल, जिम्बाब्वे के हेमिल्टन मसाकाद्जा और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सलीम मलिक का नाम शामिल है.

अशरफुल ने कोलंबो में 17 साल और 061 दिन की उम्र में श्रीलंका के खिलाफ पदार्पण टेस्ट मैच में शतक जड़ा था. इसके अलावा हेमिल्टन ने हरारे में वेस्टइंडीज के खिलाफ 17 साल और 352 दिन की उम्र में पहला टेस्ट शतक लगाया.

सलीम ने श्रीलंका के खिलाफ कराची में 18 साल और 323 दिन की उम्र में पदार्पण टेस्ट में शतक जड़ा था. पृथ्वी ने 18 साल और 329 दिन की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट शतक लगाकर स्वयं के लिए इस सूची में स्थान हासिल कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement