
कोलकाता के सॉल्टलेक में एक टीचर ने साढ़े तीन साल के बच्चे की बेरहमी से पिटाई की है. टीचर ने बच्चे को लात-घूंसे से पीटा. बच्चे के माता-पिता ने टीचर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
यह घटना बुधवार सुबह उस समय प्रकाश में आयी जब लेक टाउन इलाके में स्थित घर पर लगे एक सीसीटीवी फुटेज में अध्यापिका द्वारा बच्चे को बेरहमी से पीटते हुए देखा गया.
लेक टाउन पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी अशोक सेन ने बताया, ‘हमें एक शिकायत मिली है. बच्चे के परिवार द्वारा दर्ज करायी गई शिकायत के अनुसार घर पर आकर पढ़ाने वाली इस अध्यापिका की नियुक्ति कुछ ही दिन पहले की गयी थी. शिक्षिका ने मामला पता चलने पर बच्चे के अभिभावकों से माफी मांगी और पुलिस को सूचित नहीं करने का अनुरोध किया. लेकिन बाद में इस अध्यापिका का पति आया और शिकायत नहीं दर्ज करवाने की धमकी दी. इसके बाद बच्चे के परिवार वालों ने शिकायत दर्ज करायी.
बच्चे के माता-पिता का कहना है कि टीचर बच्चे को कमरे में अकेले पढ़ाती थी और उन्हें भी कमरे में नहीं आने देती. एक दिन अभिभावकों ने कमरे में सीसीटीवी लगवाया और टीचर की इस हरकत को पकड़ा.
इस वीडियो को देखने के बाद अभिभावक इसकी फुटेज के साथ पुलिस स्टेशन गए और टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज की. पुलिस ने टीचर को गिरफ्तार कर लिया है.