Advertisement

लव हैकर्स: श्रीदेवी बंगलो की रिलीज से पहले प्रिया को मिली दूसरी बॉलीवुड फिल्म

प्रिया प्रकाश वारियर श्रीदेवी बंगलो से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. अब खबरें हैं कि प्रिया डेब्यू फिल्म रिलीज से पहले ही उन्हें दूसरी बॉलीवुड फिल्म मिल गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ मयंक प्रकाश श्रीवास्तव की फिल्म लव हैकर्स में प्रिया प्रकाश मुख्य भूमिका निभा रही हैं.

प्रिया प्रकाश वारियर प्रिया प्रकाश वारियर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

प्रिया प्रकाश वारियर 'श्रीदेवी बंगलो' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. अब खबरें हैं कि प्रिया डेब्यू फिल्म रिलीज से पहले ही उन्हें दूसरी बॉलीवुड फिल्म मिल गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ मयंक प्रकाश श्रीवास्तव की फिल्म लव हैकर्स में प्रिया प्रकाश मुख्य भूमिका निभा रही हैं. फिल्म की कहानी साइबर क्राइम के इर्द-गिर्द घूमती है.

लव हैकर्स अगले महीने के अंत में फ्लोर पर जाएगी. फिल्म की शूटिंग लखनऊ, दिल्ली, गुरुग्राम और मुबंई में होगी. फिल्म में अपने रोल के बारे में बात करते हुए प्रिया ने मुबंई मिरर को बताया, "मूवी में मैं मुख्य भूमिका में हूं. फिल्म में मेरा किरदार एक ऐसी लड़की का है जो दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थिति में फंस जाती है और अपने नॉलेज के दम पर उससे बाहर निकल कर विनर बन जाती है. फिल्म की कहानी वास्तविक घटनाओं पर आधारित है."

Advertisement

प्रिया प्रकाश फिल्म 'ओरु उदार लव' से लाइमलाइट में आई थीं. ओरु उदार फिल्म में प्रिया के विंक वाले सीन ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था. प्रिया की फिल्म "ओरु अदार लव'' 14 फरवरी को रिलीज हुई. इस फिल्म में रोशन अब्दुल रउफ, प्रिया के अपोजिट रोल में हैं. बता दें कि इस फिल्म में पहले प्रिया सपोर्टिंग रोल में थीं, लेकिन विंक वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें लीड एक्ट्रेस की जगह रिप्लेस कर दिया गया. 

प्रिया प्रकाश वारियर फिल्म 'श्रीदेवी बंगलो' का टीजर आ चुका है. इस टीजर में प्रिया प्रकाश प्रियांशु चटर्जी के साथ रोमांस करती नजर आईं. टीजर को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. हालांकि, फैन ने प्रिया की एक्टिंग को पहले से बेहतर बताया. श्रीदेवी बंगलो को लेकर विवाद भी है. बोनी कपूर ने फिल्म के कंटेंट को लेकर आपत्ति जताई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement