Advertisement

प्र‍िया प्रकाश का नया टैलेंट आया सामने, वायरल हुआ 'हवा-हवा' Video

इंटरनेट सेंसेशन मलयाली एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश के विंक के बाद उनका एक नया वीडियो वायरल हो गया है.

प्र‍िया प्रकाश प्र‍िया प्रकाश
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2018,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST

इंटरनेट सेंसेशन मलयाली एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश के विंक के बाद उनका एक नया वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो में प्र‍िया हवा हवा गाना गाते दिखाई दे रही हैं. उनका ये वीडियो एक बार फिर इंटरनेट पर वायरल हो गया है. अर्जुन कपूर की फिल्म में आया हवा-हवा रिमेक सॉन्ग पिछले दिनों काफी पॉपुलर हुआ था.

एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश का जब भी कोई वीडियो सोशल मीडिया पर आता है तो उसे वायरल होते देर नहीं लगती. पिछले दिनों अनुष्का-रणबीर के गाने ब्रेकअप सॉन्ग पर प्रिया का वीडियो सामने आया था. इस वीडियो में प्रिया 'मेरे सइयां जी से आज मैंने ब्रेकअप कर लिया' गा रही हैं. यह एक डबस्मैश था.

Advertisement

मलयालम फिल्म 'उरु अदार लव (Oru Adaar Love)' के जरिए अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वॉरियर की फिल्म साल ईद पर रिलीज होगी, लेकिन उनकी फिल्म रिलीज होने से पहले ही वह पॉपुलर हो गई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement